आज मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी हरदोई ने किया फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण मौसम-राजस्थान मजदूर दिवस पीलीभीत मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रेन संचालन हेतु सौंपा ज्ञापन व्यापार मंडल ने पीलीभीत की पहली महिला आईएएस अधिकारी को किया सम्मानित Satish Mishraन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल पीलीभीत में कार पलटने से तीन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल दिल्‍ली स्‍कूल बम धमकी कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती

आज मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

Khushboo Diwakar 14-09-2019 11:19:20

  • कुमेड़ी में खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने पूजा संपन्न करवाई्र
  • जयपुर जैसी होगी इंदौर मेट्रो; पहले दिन से 25 ट्रेनें चलेंगी, हर 15 मिनट में मिलेगी, सिर्फ एक पिलर पर होगा स्टेशन
  • भोपाल में तीन इंदौर में 6 कोच की ट्रेनें चलेंगी, इनमें 1950 यात्री कर सकेंगे सफर  
  • इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को एमआर-10 टोल नाके के पास कुमेड़ी स्थित आयोजन स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह, गृहमंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, महापौर मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, संजय शुक्ला और विशाल पटेल उपस्थित रहे। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने 11 पुजारियों के साथ पूजा संपन्न करवाई। 
  • इंदौर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन लगभग जयपुर जैसी होगी, जिसमें छह कोच होंगे। हालांकि पहले चरण में तीन कोच ही रहेंगे। पहले ही दिन से हर 15 मिनट में यात्रियों को हर स्टेशन पर ट्रेन मिले, इसके लिए 25 ट्रेन एक साथ दौड़ेंगी। एक ट्रेन के तीन कोच में 975 यात्री सफर कर सकेंगे। हालांकि भोपाल में तीन कोच की ट्रेन ही रहेगी। यही वजह है कि इंदौर के प्रोजेक्ट के लिए 7500.8 और भोपाल के लिए 6941.4 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। हर स्टेशन की डिजाइन कैंटिलिवर स्टाइल में होगी। मतलब- हर स्टेशन सिर्फ एक पिलर पर टिका रहेगा। स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढ़ियां होंगी ताकि टिकट काउंटर से होकर वे सीधे प्लेटफाॅर्म तक जा सकें।
  • मेट्रो की वह बातें, जो अब तक आपको पता नहीं थीं

    • 80 की स्पीड, सीट पर इमरजेंसी फोन
    • 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड
      से मेट्रो ट्रेन शहर में चलेगी।
    • विकलांगों के लिए मेट्रो के डीटी यानी ड्राइवर ट्रेलर में आगे और पीछे की ओर दो-दो सीटें रहेंगी। ये सीटें गेट में प्रवेश के साथ ही लगी होंगी।
    • एलसीडी पर स्टेशन और शहर की जानकारी मिलेगी।
    • इमरजेंसी में कॉल के लिए यात्री सीट के पास फोन रहेगा।
    • ऑनलाइन पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम होगा। ट्रेन ने कौन सा स्टेशन छोड़ा, कौन सा आने वाला है, पता चलेगा।

    किराया अभी तय नहीं : जयपुर में मेट्रो का किराया पांच से 15 रु. है। हालांकि इंदौर में किराया अभी तय नहीं हुआ है।


    चलेगी कब 2023 का दावा : मेट्रो कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि मार्च 2023 तक पूरा रूट तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद मेट्रो चलने लगेगी।

    कम हो सकता है ट्रैफिक लोड
    मुख्यमंत्रीजी, जयपुर ने रिकॉर्ड सवा चार साल में मेट्रो चला दी, आप आज घोषणा करें हम इससे भी जल्द कर दिखाएंगे।
    शहर की आबादी 25 लाख है, जबकि वाहन 19 लाख। ऐसे में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। पांच सड़कों पर पीक ऑवर्स में डेढ़ से दो लाख वाहन गुजरते हैं। एमजी रोड पर ही इसका रूट होने से ट्रैफिक का दवाब कम होने की संभावना है।

    एक नजर इन शहरों के मेट्रो पर

    • जयपुर : मेट्रो का 9.2 किमी का पहला चरण 2023 करोड़ में सवा चार साल में पूरा हुआ। वहीं, ट्रैफिक लोड कम होने की बात है तो बहुत नहीं रहा, पर अगले चरण में चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच चलने से कम हो जाएगा।
    • अहमदाबाद : मार्च 2014 में मेट्रो का काम शुरू हुआ। 10773 करोड़ में छह किमी का ट्रैक 4 मार्च 2019 को चालू हुआ। यहां मेट्रो पूरी तरह क्रियाशील नहीं हुई है। इसलिए ट्रैफिक पर असर के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है।


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :