कोरोना काल के साथ साथ नहीं मिल रही है महंगाई में राहत

चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली

कोरोना काल के साथ साथ नहीं मिल रही है महंगाई में राहत

Gauri Manjeet Singh 23-11-2020 16:10:49

नई दिल्ली,Localnewsofindia-कोरोना काल में सब्जियों की कीमतों में भले ही आग लगी हो पर राहत भरी खबर यह है कि पिछले एक हफ्ते में आटा-चावल, दाल-तेल, आलू-प्याज की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि केंद्र सरकार के आंकड़े कह रहे हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर 100 केंद्रों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान गेहूं 13 फीसद सस्ता हुआ है। वहीं आटा करीब 5 फीसद, चना दाल करीब 3 फीसद, अरहर दाल दो फीसद और उड़द के दाल में 5 फीसद की कमी दर्ज की गई। अगर सरकारी आंकड़ों पर भरोसा करें तो सरसों, मूंगफली, वनस्पति तेलों के दाम भी गिरे हैं, हालांकि जमीनी हकीकत इससे अलग हो सकती है।

वहीं पिछले एक हफ्ते में मसूर दाल, मूंग दाल, चीन, सोयाबीन तेल, गुड़ और यहां तक कि नमक के दाम में भी तेजी आई है। सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के रेट में दर्ज किया गया है। एक हफ्ते में टमाटर की कीमत में 25 फीसद से ज्यादा का उछाल आया है।आइए देखें 23 नवंबर और एक हफ्ते पहले जरूरी चीजों के दाम में कितना अंतर आया है...

वस्तु

आवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य
आज का मूल्यएक सप्ताह पहलेप्रतिशत परिवर्तन
23/11/202016/11/2020एक सप्ताह
चावल34.2935.34-2.97
गेहूँ25.5529.41-13.12
आटा (गेहूं)30.1231.76-5.16
चना दाल73.88
data-sheets-value="75.99" xss=removed>75.99
-2.78
तूर / अरहर दाल105.25107.24-1.86
उड़द दाल101.31107.07-5.38
मूंग दाल105.76104.970.75
मसूर दाल83.3578.755.84
चीनी41.2440.222.54
दूध @46.8246.610.45
मूंगफली तेल (पैक)151153.35-1.53
सरसों तेल (पैक)129.29134.43-3.82
वनस्पति (पैक)95.0699.7-4.65
सोया तेल (पैक)105.4105.220.17
सूरजमुखी तेल (पैक)114.77123.39-6.99
पाम तेल (पैक)89.5699.59-10.07
गुड़5348.978.23
खुली चाय217.59233.68-6.89
नमक पैक *17.4716.664.86
आलू44.8845.22-0.75
प्याज55.6558.36-4.64
टमाटर49.5339.4425.58

स्रोत: राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग 

बता दें उपभोक्ता मंत्रालय द्वरा देश भर में फैले 100 विपणन केंद्रों से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर 22 आवश्यक वस्तुओं (चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, तूर (अरहर) दाल, उड़द दाल, मूँग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़, मूँगफली का तेल, सरसों का तेल, वनस्पति, सूरजमुखी का तेल, सोया तेल, पॉम तेल, चाय, दूध, आलू, प्याज, टमाटर और नमक) के मूल्यों की निगरानी की जाती है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :