रुझानों में मिला भाजपा को बहुमत, कुछ ही देर में हो सकती है घोषणा

मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कांग्रेस कुनीति और कुबुद्धि का शिकार, हिमाचल में लानी होगी स्थाई सरकार—कंगना रानौत उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल

रुझानों में मिला भाजपा को बहुमत, कुछ ही देर में हो सकती है घोषणा

Deepak Chauhan 23-05-2019 12:58:16

सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election Results 2019) की मतगणना जारी है. अभी तक आए देशभर की सभी 542 सीटों के रुझानों में बीजेपी+ 348 सीट, कांग्रेस+ 89 सीट, जबकि अन्‍य 105 सीटों पर आगे है. शुरुआती रुझानों से ही बीजेपी देशभर में बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है. वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवारों से आगे चल रहे हैं. सुबह साढ़े दस बजे तक हिंदीभाषी राज्‍यों के सभी सीटों के रुझान सामने आ गए. इन सभी में बीजेपी बड़ी बढ़त बनाए हुए है.


वहीं, अमेठी सीट पर रोमक मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं. स्‍मृति ईरानी करीब 4400 सीटों से आगे चल रही हैं.


रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के बाद बीजेपी मुख्‍यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीआईपी मूवमेंट की वजह से भाजपा मुख्‍यालय की तरफ से जाने वाले सभी रास्‍तों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.  बताया जा रहा है कि अंतिम नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे, जबकि भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह दोपहर 2 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी मुख्‍यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. वहीं, आज शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है.


रुझानों में बीजेपी और उनके सहयोगी दलों को मिले भारी बहुमत के बाद गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मीडिया के सामने आईं और उन्‍होंने जनता को धन्‍यवाद दिया.


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुरुवार को जारी मतगणना के रुझानों में सत्ता पर दोबारा काबिज होते दिख रही है. भाजपा की स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आगे चल रही हैं. हालांकि, राहुल केरल में वायनाड में अपने वामपंथी प्रतिद्वंद्वी से बहुत आगे चल रहे हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पिछले साल कांग्रेस के हाथों सत्ता खोने के बावजूद, भाजपा तीन राज्यों की अधिकांश लोकसभा सीटों पर जीत की राह पर है. 


वहीं, सुबह 10 बजे तक के रुझानों में 532 सीटों के रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगी दल 314 सीटों पर बढ़त बनाते हुए बहुमत केे आंकड़े को पार कर गए. जबकि कांग्रेस 109 तो अन्‍य 90 सीटों पर अन्‍य आगे रहे. 


सुबह 9.45 बजे पंजाब में सभी सीटों के रुझानों के आंकड़े सामने आ गए. यहां बीजेपी+ 3, कांग्रेस 8 और आप एक सीट पर आगे रही. वहीं, उत्‍तराखंड की सभी सीटों पर बीजेपी
ने रुझानों में बहुमत बना ली. उधर, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ की सभी सीटों के भी रुझान आ गए. मध्‍य प्रदेश में बीजेपी 27, कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुई थी. छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस 3, जबकि बीजेपी 8 सीटों पर आगे थी. दिल्‍ली में भी सभी सात सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाए रखी.


वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. लखनऊ से बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह आगे चले रहे हैं, जबकि भोपाल से साध्‍वी प्रज्ञा आगे चल रही हैं. गुजरात के गांधी नगर से भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह आगे चल रहे हैं. 


बड़ी बात यह है कि सुबह 9.22 बजे तक रुझानों में अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी 6000 वोटों से पीछे चल रहे थे. स्‍मृति ईरानी यहां उनसे आगे चल रहीं. हालांकि 10 बजे तक राहुल ने इस सीट पर बढ़त बना ली. वह 1700 से ज्‍यादा वोटों के अंतर से आगे चल रहे थे. जबकि 9 बजे तक के रुझानों में राहुल गांधी 2000 वोटों से पीछे चल रहे थे. इससे पहले सुबह 8.45 तक के आए रुझानों में अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी 19 वोटों से पीछे थे. 


सुबह 8.30 बजे तक इन राज्‍यों से ये रहे रुझान

सुबह 8.30 बजे तक राजस्‍थान में बीजेपी 16, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही थी. मध्‍य प्रदेश में चार सीटों पर बीजेपी, जबकि एक सीट पर कांग्रेस आगे थी. उत्‍तर प्रदेश से आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी 18 सीटों पर बीजेपी, जबकि 5 पर महागठबंधन आगे चल रहा है. बिहार से आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी 2 सीटों पर आगे थी.


सुबह आठ बजे से देशभर के मतगणना केद्रों पर मतगणना शुरू हुई. कहा जा रहा है कि ईवीएम-वीवीपीएटी पर्चियों के मिलान की वजह से रिजल्‍ट की घोषणा में कुछ घंटों की देरी हो सकती है.


लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के मतों का सत्यापन करने के लिये वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किये जाने के कारण चुनाव परिणाम घोषित होने में थोड़ा विलंब होने की आशंका से चुनाव आयोग ने इंकार नहीं किया. उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के मतों से किया जायेगा. इस बाध्यता का हवाला देते हुये आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है. 


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :