IPL 2021 के बचे हुए मैचों में श्रेयस अय्यर ने अपनी वापसी का किया ऐलान

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

IPL 2021 के बचे हुए मैचों में श्रेयस अय्यर ने अपनी वापसी का किया ऐलान

Anjali Yadav 05-07-2021 17:26:47

अंजलि यादव,         
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,         


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच मार्च में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट के चलते आईपीएल 2021 से बाहर हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. कंधे में लगी इस चोट के चलते श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हो गये थे और इस पूरे सीजन वापसी नहीं करने वाले थे, हालांकि कोरोना वायरस के चलते जब बीच में ही आईपीएल को रोकना पड़ा तो अब बचे हुए 31 मैचों के दूसरे फेज में उनकी वापसी तय हो गई है. श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली और टूर्नामेंट में खेले गये अब तक के 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल कर अपनी टीम को अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है. 

 

19 सितंबर से यूएई में खेला जायेगा IPL

अब आईपीएल का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जायेगा जिसमें एक बार फिर टीमें खिताब के लिये भिड़ती नजर आयेंगी. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के बचे हुए सीजन के लिये अपनी वापसी को लेकर हामी भरी है तो वहीं पर टीम की कप्तानी के सवाल पर उन्होंने बॉल को दिल्ली कैपिटल्स के पाले में डाल दिया है. 

 

अब काफी बेहतर हो गया- अय्यर 

द ग्रेड क्रिकेटर के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा,'मेरा कंधा अब काफी बेहतर हो गया है. मुझे लगता है कि चोट के भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब अपनी ताकत और रेंज हासिल करने
के आखिरी चरण पर है. मुझे लगता है इसे पूरा होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा, साथ ही ट्रेनिंग तो लगातार जारी है. इसके अलावा मुझे लगता है कि यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल के बचे हुए मैचों में टीम के साथ वहां पर मौजूद रहूंगा.' 

 

कप्तानी को लेकर कुछ नहीं पता यह फ्रैंचाइजी के ऊपर- अय्यर 

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने जबसे दिल्ली की कप्तानी संभाली है तब से फैन्स को एक नई टीम देखने को मिली है. 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई तो वहीं पर आईपीएल 2020 में दिल्ली की टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास का अपना पहला फाइनल मैच खेला. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार जीत का वादा पूरा किया है. हालांकि उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत ने भी शानदार कप्तानी की और सीएसके के खिलाफ विजयी जीत के साथ शुरू किये सफर में अपनी टीम को उस स्थिति में लाकर पहुंचा दिया है जहां पर उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है.

ऐसे में यूएई में दोबारा शुरू होने वाले आईपीएल में जब कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,'मुझे कप्तानी को लेकर कुछ नहीं पता यह फ्रैंचाइजी के ऊपर है. पर मुझे लगता है कि टीम ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और हम अभी टॉप पर हैं, मेरे लिये यही मायने रखता है. मेरा मुख्य उद्देश्य आईपीएल की ट्रॉफी जीतना है जो हमारी टीम अब तक नहीं कर सकी है.'

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :