RBI ने 3 को-ऑपरेटिव बैंक पर 23 लाख का लगाया जुर्माना

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

RBI ने 3 को-ऑपरेटिव बैंक पर 23 लाख का लगाया जुर्माना

Anjali Yadav 22-06-2021 12:50:08

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को सहकारी बैंकों (को-ऑपरेटिव बैंक) के खिलाफ एक्शन लिया है. आरबीआई ने तीन सहकारी बैंकों पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. आरबीआई ने मोगावीरा सहकारी बैंक लिमिटेड पर 12 लाख रुपये, इंदापुर शहरी सहकारी बैंक पर 10 लाख रुपये और बारामती सहकारी बैंक लिमिटेड, बारामती पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

आरबीआई ने कहा कि मोगावीरा सहकारी बैंक की निरीक्षण रिपोर्ट से पता चला है कि बैंक ने बिना दावे वाली जमा राशि को जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (डीईए) फंड को पूरी तरह से ट्रांसफर नहीं किया था और न ही निष्क्रिय खातों की वार्षिक समीक्षा की थी. इसके साथ ही खातों के जोखिम वर्गीकरण पेरियोडिक रिव्यू का कोई सिस्टम नहीं था. इसके अलावा एक ही  विशिष्ट ग्राहक पहचान कोड (यूसीआईसी) वाले
कई कस्टमर भी थे.

अनसिक्योर एडवांस की लिमिट का नहीं किया पालन
आरबीआई ने इंदापुर शहरी सहकारी बैंक के बारे में कहा कि इसकी निरीक्षण रिपोर्ट से खुलासा होता है कि बैंक ने अनसिक्योर एडवांस की कुल सीमा का पालन नहीं किया और  जोखिम संबंधी वर्गीकरण के पेरियोडिक रिव्यू की कोई प्रक्रिया नहीं थी. इसके साथ ही  ट्रांजेक्शन असंगत होने पर अलर्ट जनरेट करने के लिए एक मजबूत सिस्टम नहीं था.बारामती सहकारी बैंक के बारे में आरबीआई ने कहा कि इसकी रिपोर्ट से पता चला कि बैंक ने विवेकपूर्ण इंटर-बैंक (सिंगल बैंक) जोखिम लिमिट को पार कर लिया है.

नियमों के पालन में कमी के कारण लगाया जुर्माना 
आरबीआई ने कहा प्रत्येक मामले में नियामक अनुपालन में कमियों के कारण जुर्माना लगाया गया है और बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैलिडिट पर प्रनाउन्स का इरादा नहीं है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :