PNB घोटाला: मेहुल चोकसी को डोमिनिका से भारत लाना इतना आसान नहीं, सामने हैं कई अड़चनें

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

PNB घोटाला: मेहुल चोकसी को डोमिनिका से भारत लाना इतना आसान नहीं, सामने हैं कई अड़चनें

Anjali Yadav 31-05-2021 19:23:44

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

 

नई दिल्ली: भारतीय बैंक से कर्ज धोखाधड़ी के मामले में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी इस वक्त डोमिनिका की जेल में बंद है. दरअसल कुछ दिनों पहले चोकसी एंटीगा और बारबुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसके बाद हरकत में आई वहां की पुलिस ने चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा था. अब भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी है. हालांकि यह इतना आसान नहीं दिखता और ऐसा इसलिए क्योंकि डोमिनिका के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है. 
'एस्केप्डः ट्रू स्टोरीज ऑफ इंडियन फ्यूजिटिव इन लंदन' के लेखक और लंदन में पत्रकार दानिश खान ने भास्कर से बातचीत में कहा, 'क्योंकि भारत और डोमिनिका के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है, तो ऐसे में वहां की सरकार का मेहुल चोकसी को भारत भेजने की इजाजत देना इस बात पर निर्भर करेगा कि वर्तमान में उस देश के साथ भारत के रिश्ते कैसे हैं और पहले दोनों देशों में किस तरह के ताल्लुकात रहे हैं.' 

 

 

चोकसी ने लगाए ये आरोप 
उन्होंने बताया कि चोकसी को भारत लाने में अभी बहुत सारी दिक्कतें हैं. दानिश ने कहा, 'मेहुल चोकसी कई सालों तक एंटीगा में रहा है और उसने वहां की नागरिकता भी ले रखी है. मीडिया में पहले भी इस तरह की खबरें कई बार सामने आईं कि एंटीगा सरकार चोकसी को भारत के हवाले करने जा रही है, लेकिन ये सब बातें अफवाह ही निकलीं.' 
एंटीगा और बारबुडा से फरार होने के बाद डोमिनिका में गिरफ्तार हुआ चोकसीचोकसी हाल ही में एंटीगा और बारबुडा से फरार हो गया था और उसके खिलाफ इंटरपोल के 'यलो नोटिस' के मद्देनजर पड़ोसी डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि शायद चोकसी अपनी प्रेमिका को डिनर (रात्रि भोजन) कराने अथवा
उनके साथ 'अच्छा वक्त' बिताने नाव के जरिए पड़ोसी देश डोमिनिका गया था. इसके साथ ही ब्राउन ने कहा कि डोमिनिका की सरकार और कानून लागू करने वाली एजेंसियां उसे भारत को प्रत्यर्पित कर सकती हैं क्योंकि वह एक भारतीय नागरिक है. 
चोकसी ने आरोप लगाया है कि एंटीगा और भारतीय की तरह दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे एंटीगा और बारबुडा में जॉली बंदरगाह से अगवा किया और उसे डोमिनिका ले गए. डोमिनिका से चोकसी की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें उसकी आंखें सूजी हुई थीं और उसके हाथ पर खरोंच के निशान थे. 

 

एंटीगा ने डोमिनिका को सीधे चोकसी को भारत सौंपने को कहा 
डोमिनिका में गिरफ्तार किए जाने के बाद एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टॉन ब्राउनी ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका को हीरा कारोबारी को सीधे भारत को सौंपने को कहा है. 25 मई की रात को डोमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद ब्राउनी ने मीडिया से कहा था कि उन्होंने चोकसी को भारत को भेजने के संबंध में डोमिनिका के प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया है. एंटीगा न्यूज ने ब्राउनी के हवाले से कहा था, 'हमने उनसे (डोमिनिका) चोकसी को एंटीगा को नहीं भेजने को कहा है. उसे भारत वापस भेजने की जरूरत है जहां उसे अपने खिलाफ आपराधिक आरोपों का सामना करना है.' 
 


क्या है पूरा मामला 
चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया. नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. चोकसी ने 2017 में एंटीगा एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :