चीन की गोदी में खेलता आत्मनिर्भर भारत

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

चीन की गोदी में खेलता आत्मनिर्भर भारत

VIJAY SHUKLA 30-05-2021 20:39:40

चीनी मोबाइल एप्प्स बंद करके कुछ आर्डर निरस्त करके शुरू हुए नाटक नौटंकी का अंत अब चीन के साथ बढ़ते हुए व्यापार के आकड़ो से हो गया।  जो मैं आप नहीं बल्कि सरकार बता रही हैं चीन और भारत की। बीते सात सालो में सौतन सी दुश्मनी निभाती यह मोदी सरकार आखिर आत्मनिर्भरता को चीन में गिरवी रखती ही नजर आई।  अगर चीन के साथ आयात से हमारी आत्मनिर्भरता बड़ी तो उन चीनी एप्प्स पर पांबंदिया वाकई एक नाटक सा दिख रहा हैं। 


 

आपको पता हैं कि  मोदी सरकार के सात सालों में भारत और चीन के बीच कई बार विवाद उपजे हैं। इसकी शुरुआत 2016 में डोकलाम स्थित ट्राइजंक्शन पर हुए टकराव के बाद से हुई थी। इसके बाद पाकिस्तानी आतंकी मौलाना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने का मुद्दा हो या भारत की न्यूक्लियर सप्लाई ग्रुप (NSG) में एंट्री का। चीन ने लगातार रोड़े अटकाए हैं। दोनों देशों के बीच ताजा विवाद लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बाद शुरू हुआ है। इन हर एक मौकों पर भारत ने चीन की चालबाजी पर दबी जुबान नाराजगी जताई और उस पर व्यापारिक निर्भरता कम करने की भी बात कही। लेकिन सरकार के आंकड़े ही कुछ और सच्चाई बयां करते हैं।


 

सरकारी आकड़ो की ही माने तो  चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने पिछले महीने ही एक बयान जारी कर कहा था कि भारत-चीन व्यापार संबंध में पूरी मजबूती दिख रही है और इस साल की पहली तिमाही में द्विपक्षीय वस्तु व्यापार सालाना आधार पर 42.8 प्रतिशत बढ़कर 27.7 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा था कि साल 2020 में चीन और भारत का व्यापार कुल 87.6 अरब डॉलर था।


 

चीनी प्रवक्ता ने कहा था कि यह दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार संबंधों को प्रदर्शित करता है। चौंकाने वाली बात यह है कि भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़े कहते हैं कि भारत ने 2020 में चीन से 58.7 अरब डॉलर मूल्य का सामान आयात किया। यानी कुल व्यापार में 67 फीसदी हिस्सा भारत की ओर से आयात का रहा।


 

जानकारों की माने तो  पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण
रेखा पर पिछले साल मई से दोनों देशों के बीच गतिरोध के बावजूद भारत-चीन के बीच व्यापार बढ़ रहा है। खुद भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से सालाना तौर पर जो आंकड़े जारी किए जाते हैं, उनसे साफ है कि भारत लगातार चीन पर निर्भरता बढ़ाता गया है। खासकर तकनीक और चिकित्सा के क्षेत्र में। 


 

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच 1996-97 में व्यापार कम था। इस दौरान भारत के कुल आयात में चीन का हिस्सा महज 1.93% ही रहा था। हालांकि, साल 2000-01 के बाद से यह लगातार बढ़ता गया। यूपीए के शासन की बात करें, तो 2004-05 की शुरुआत में दुनियाभर से भारत जितना आयात करता था, उसका 6.36 फीसदी हिस्सा चीन से आता था। हालांकि, इसके बाद 2006-07 में यह आंकड़ा 9.40%, 2012-13 में यह 10.64% तक पहुंच गया था।


 

यूपीए सरकार के जाने और एनडीए के आने के बाद भी भारतीय आयात में चीन का हिस्सा बढ़ता चला गया। 2014-15 में भारत के आयात का 13.48 फीसदी हिस्सा चीन का रहा। 2016-17 में यह 15.94%, 2017-18 में 16.40% रहा। डोकलाम विवाद के बाद भारत ने चीन से व्यापार कम करने की कोशिश की और 2018-19 में कुल आयात में चीन का हिस्सा 13.68% तक गिर गया। 2019-20 में यह 13.73% तक आ गया था। 


 

ताज्जुब तो इस बात पर हैं कि लद्दाख में हुए भारत-चीन सेना के टकराव के बावजूद चीन से व्यापार बढ़ गया।  2020-21 वह वित्तीय वर्ष रहा, जब भारत और चीन के बीच तनाव खुलकर सामने आने लगा। इसकी शुरुआत लद्दाख में दोनों सेनाओं के टकराव से हुई, जिसमें सैनिकों की जानें गईं। इसके बाद भारत सरकार ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा देते हुए आत्मनिर्भरता बढ़ाने का संकल्प लिया था। इसी दौरान चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया गया और 5G समेत भारत में चल रहे कई प्रोजेक्ट में चीन की भागीदारी को खत्म कर दिया गया। इसके बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 के अप्रैल से फरवरी के जो प्रोविजनल आंकड़े आए, उनके मुताबिक, भारत में चीन की ओर से आयात अब तक के सबसे ऊंचे आंकड़े 16.92 फीसदी तक पहुंच चुका है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :