स्मार्टफोन बेचते वक्त इन गलतियों से लीक हो सकता है पर्सनल डाटा

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

स्मार्टफोन बेचते वक्त इन गलतियों से लीक हो सकता है पर्सनल डाटा

Anjali Yadav 27-05-2021 19:36:06

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

 

नई दिल्ली: अगर मैं आपसे कहूं कि आपको अपना स्मार्टफोन किसी को बेचना है तो आप सबसे पहले क्या करोगे? ज्यादातर लोगों का जवाब होगा कि 'हम अपने फोन को Format या Reset करेंगे'. लेकिन ये आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है.  
आजकल सभी लोग अपने फोन में विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पासवर्ड, फोटोज, वीडियो आदि को सेव करके रखते हैं, जिन्हें फोन के रीसेट या फॉमेट होने के बाद भी आसानी से रिकवर किया जा सकते हैं. हैकर्स के लिए तो ये बाएं हाथ का खेल है. ऐसे में हैकर्स आपके डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं... 
 


बैकअप के वक्त ना करें ये गलती 
ये सबसे कॉमन स्टेप है. लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए आप अपने फोटोज, वीडियोज नंबर्स आदि को किसी दूसरी डिवाइस या इंटरनेट पर सेव कर लेते हो, जिसके बाद वो आसानी से कभी भी रिकवर किए जा सकते हैं. ये सभी कर लेते हैं. लेकिन अक्सर लोग बैकअप डाटा को फोन में से मैनुअली डिलीट (Manually Delete) करना भूल जाते हैं. इसी का फायदा कुछ लोग उठाते हैं और डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आप ध्यान से बैकअप के बाद डाटा डिलीट कर दें. 
 


फोन नंबर्स का
बैकअप कैसे लें? 

बहुत सारे लोग अपने फोटो, वीडियो का बैकअप तो ले लेते हैं, लेकिन फोन नंबर का बैकअप लेना भूल जाते हैं. जबकि बहुत बड़ी संख्या ऐसे यूजर्स की है जिन्हें फोन कॉन्टेक्ट को बैकअप कैसे करना है ये आता ही नहीं है. आपको बता दें कि कॉन्टेक्ट का बैकअप लेने के दो तरीके होते हैं. पहला है गूगल सिन (Google Syn Contact) की मदद से, और दूसरा है vCard की मदद से. गूगल सिन के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद अकाउंट्स->गूगल->बैकअप. वहीं दूसरे तरीके से बैकअप के लिए आपको फोनबुक में जाना होगा और भी कॉन्टेक्ट सलेक्ट करके उन्हें PDF फॉर्म में किसी दूसरे नंबर या ईमेल पर भेजना होगा. आपके सभी नंबर बैकअप हो जाएंगे. 


डाटा को परमानेंटली डिलीट कैसे करें? 
जब आप किसी स्मार्टफोन से फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, म्यूजिक आदि डिलीट करते तो वो परमानेंटली डिलीट नहीं होता. सिर्फ आपको दिखाई देना बंद हो जाता है. ऐसे में कोई भी रिकवर सॉफ्टवेयर की मदद से आपके डाटा को वापस डाउनलोड कर सकता है. लेकिन आप ओवरराइड (override) फीचर्स की मदद से इससे बच सकते हैं. इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Sherid ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को ऑपन करने पर आपको कई सारे एल्गोरिथम नजर आएंगे. आप इनमें से कोई भी एल्गोरिथम सलेक्ट करके अपने फोन के डाटा को डिलीट करिए. इसके बाद आपका डाटा डिलीट हो जाएगा और उसकी जगह डम्प फाइल आ जाएंगी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :