Battleground Mobile India गेम भी हो सकता है बैन, जानिए क्या है वजह

ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक

Battleground Mobile India गेम भी हो सकता है बैन, जानिए क्या है वजह

Rukmani Chaurasia 23-05-2021 17:40:59

रुक्मणी चौरसिया  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  

PUBG गेम को पिछले साल प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद PUBG गेम की निर्माता कंपनी Krafton ने खासतौर पर भारत के लिए अलग गेम को रोलआउट करने का निर्णय लिया है। यह PUBG Mobile का नया अवतार हैं, जिसे Battleground Mobile India के नाम से जाना जाएगा। Krafton कंपनी को उम्मीद है कि वो भारत में दोबारा से वापसी करने में कामयाब होगी। हालांकि PUBG गेम की वापसी को झटका लग सकता है, क्योंकि सांसद ने गेम को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है। यूनियन मिनिस्टर और मौजूदा अरूणाचल प्रदेश के एमएलए Ninong Ering ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर PUBG के नये अवतार Battleground Mobile India को बैन करने की मांग की है। उनके मुताबिक अपकमिंग गेम Battleground Mobile India गेम पुराने PUBG गेम का नया वर्जन हैं, जिसे री-लॉन्च किया जा रहा है।  

Battlegrounds Mobile India को बैन करने की मांग  

Ering
ने आरोप लगाया है कि Krafton India ने Tencent के ही कर्मचारियों की हायरिंग की है, जो कि एक चाइनीज टेक्नोलॉजी फर्म है। यह चीनी कंपनी PUBG Mobile India की लीडिंग कंपनी है। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि Google Play Store की लिस्टिंग में Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile से जिक्र किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि Krafton की तरफ से घरेलू गेमिंग फर्म Nodwin में करीब 22.4 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया गया है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है।  

गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू  

Battleground Mobile India की तरफ से अभी तक गेम की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। Krafton की तरफ से गेमर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक को ओपन कर दिया गया है। गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक को 18 मई को ओपन कर दिया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि गेम को 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :