लाल निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 113 अंक चढ़ा

ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज अयोध्या के जिलाधिकारी दुर्घटना मे दो की मौत चित्रकूट आज का राशिफल एफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी फिल्म Emergency की फिर बदली रिलीज डेट ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बीज आजमगढ़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा पेयजल समस्या का हुआ समाधान- सतना हमीरपुर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली शिवहर में देशी कट्टा के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार चंदौली में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेस हुआ संपन्न प्रदेश में बच्चों के सुपोषण की जांच के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है जालौन में आज लोकसभा चुनाव के तहत रूट मार्च, फुट पेट्रोलिंग की गयी आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार पीलीभीत में दुष्कर्म व पास्को के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 14 वर्ष की सजा और एक लाख अर्थ दंड लगाया भाजपा केे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 मई को एक दिवसीय चंबा दौरे पर सूरतगढ : अवैध हीरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

लाल निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 113 अंक चढ़ा

Anjali Yadav 15-04-2021 13:53:26

अंजलि यादव, 
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, 




नई दिल्ली: कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच घरेलू शेयर बाजारों में दिख रही गिरावट आज सुधरी दिखी. सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने के बाद आज सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूत उछाल दिखी है. मेटल और बैंकिंग शेयरों के दम पर आज बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं. कमोडिटी में तेजी आने का फायदा इधर भी मिला है. पिट रहे फाइनेंशियल शेयरों में भी तेजी दिखी.

क्लोजिंग में बीएसई सेंसेक्स 660.68 अंक उछलकर 48,544.06 और एनएसई निफ्टी 194 अंक की बढ़त के साथ 14,504.80 अंक पर बंद हुआ.

 

 

सेंसेक्स 113 अंक चढ़ा

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो आज रिलायंस इंडस्ट्रीज़, ICICI Bank, HDFC Bank, HDFC, लार्सन एंड टूब्रो, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयरों में आई तेजी के चलते अच्छी शुरुआत हुई थी. शुरुआती कारोबार में
सेंसेक्स 236.71 अंक चढ़कर 48,120.09 पर, निफ्टी 68.55 अंक बढ़कर 14,379.35 पर पहुंच गया था.

अगर सुबह 10.31 की बात करें तो सेंसेक्स में 248.88 अंकों यानी कि 0.52% की बढ़त दिख रही थी और इंडेक्स 48,132.26 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं इस अवधि में निफ्टी 14,385.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इंडेक्स में 74.35 अंकों यानी 0.52% की तेजी आई थी.

 

 

फाइनेंशियल शेयरों में भी दिखी तेजी 

लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई. इसके अलावा एमएंडएम, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. दूसरी तरफ टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज और एचसीएल टेक लाल निशान में थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :