व्हाट्सऐप ला रहा बेहद खास फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स iOS पर कर सकेंगे चैट ट्रांसफर

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

व्हाट्सऐप ला रहा बेहद खास फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स iOS पर कर सकेंगे चैट ट्रांसफर

Anjali Yadav 06-04-2021 15:39:15

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

 

नई दिल्ली: इस साल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कई मजेदार फीचर्स आने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही नया फीचर लेकर आ रही है, जिसके जरिए एंड्रॉयड यूजर्स अपनी चैट आईओएस पर ट्रांसफर कर सकते हैं. ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद खास रहने वाला है जो एंड्रॉयड से आईओएस पर माइग्रेट हो रहे हैं. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करेगा और क्या होगा इसका फायदा.

 

अभी चैट हो जाती है गायब
अभी ऐप में ये सुविधा नहीं है. अगर कोई यूजर एंड्रॉयड फोन की जगह iOS पर माइग्रेट करता है तो उसकी चैट हिस्ट्री गायब हो जाती है और कुछ जरूरी चैट मिस हो जाती है. लेकिन इस फीचर के आने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स की चैट iOS में ट्रांसफर हो जाएगी.

 

नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत
व्हाट्सऐप की खबरों
पर नजर रखने वाले Wabetainfo की मानें तो चैट हिस्ट्री माइग्रेशन फीचर की अभी टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर के रोलआउट होने के बाद व्हाट्सऐप प्लस जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

ऐसे ट्रांसफर कर सकेंगे चैट
चैट हिस्ट्री माइग्रेशन फीचर के आने के बाद जब यूजर को अपना व्हाट्सऐप अकाउंट अपडेट करना होगा. इसके बाद आपको इसमें चैट ट्रांसफर ऑप्शन मिल जाएगा. Wabetainfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें आप iPhone के बराबर में Android फोन को देख सकते हैं.

 

मल्टी टास्किंग के फीचर के लिए होगा खास
Wabetaiinfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप के मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के लिए चैट माइग्रेशन फीचर बहुत काम आएगा. मल्टी-डिवाइस का ऑप्शन भी यूजर्स के लिए काफी लाभदायक है. ये भी अभी टेस्टिंग फेज में है. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ कई डिवाइस पर वाट्सऐप अकाउंट यूज कर सकेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :