IPL 2021: 9 अप्रैल से शुरू होगा IPL का 14वां सीजन

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज

IPL 2021: 9 अप्रैल से शुरू होगा IPL का 14वां सीजन

Anjali Yadav 01-04-2021 12:54:56

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

 

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीज़न शुरू होने में अब 10 दिनों से भी कम का वक्त रह गया है. आईपीएल का 14वां सीज़न 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस सीज़न का पहला मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई में शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

 

 

90 मिनट में खत्म करने होंगे 20 ओवर

इस सीज़न में सभी टीमों को हर हाल में 90 मिनट में 20 ओवर खत्म करने होंगे. इसका मतलब है कि एक पारी के लिए टीम को 90 मिनट मिलेंगे, इसमें स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के पांच मिनट भी शामिल होंगे. साथ ही इस साल सॉफ्ट सिग्नल नियम भी नहीं होगा. इसके अलावा पिछले सीज़न में
हुए विवाद को देखते हुए इस बार बीसीसीआई ने शॉर्ट रन चेक करने की जिम्मेदारी भी तीसरे अंपायर को सौंप दी है.

 

 

शुरुआती मैचों में दर्शकों को स्टेडियम आने की नहीं होगी अनुमति

आईपीएल 2021 में कुल 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां छह टीमें दोपहर में तीन मैच और दो टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी. दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे और शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरू होंगे. आईपीएल के शुरुआती मुकाबले दर्शकों के बिना कराए जाएंगे और टूनार्मेंट में दर्शकों को शामिल करने का फैसला बाद के चरणों में लिया जाएगा.

 

 

आईपीएल-2021 का पूरा कार्यक्रम

 9 अप्रैल- 23 मई तक: मैच 

25 मई, मंगलवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : क्वालीफायर 1

26 मई, बुधवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : एलिमिनेटर

28 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : क्वालीफायर 2

30 मई, रविवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : फाइनल

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :