IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

एफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी फिल्म Emergency की फिर बदली रिलीज डेट ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बीज आजमगढ़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा पेयजल समस्या का हुआ समाधान- सतना हमीरपुर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली शिवहर में देशी कट्टा के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार चंदौली में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेस हुआ संपन्न प्रदेश में बच्चों के सुपोषण की जांच के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है जालौन में आज लोकसभा चुनाव के तहत रूट मार्च, फुट पेट्रोलिंग की गयी आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार पीलीभीत में दुष्कर्म व पास्को के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 14 वर्ष की सजा और एक लाख अर्थ दंड लगाया भाजपा केे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 मई को एक दिवसीय चंबा दौरे पर सूरतगढ : अवैध हीरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अब होंगे मासिक टेस्ट आज का राशिफल तीर्थन घाटी के भिंडी थाच में शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप सीजन-4 का सफल समापन। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती

IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

Anjali Yadav 23-03-2021 13:38:15

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

 

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 01:30 बजे से शुरू होगा. टेस्ट और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी जीत की अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. वहीं इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. कप्तान इयोन मोर्गन ने ओस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत के लिए इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या डेब्य कर रहे हैं.


 

 

 

क्रुणाल पांड्या को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. टेस्ट और टी20 सीरीज में उनकी कमी अक्षर पटेल ने पूरी की थी, लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली पहले वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे क्रुणाल पांड्या को डेब्यू का मौका दे सकते हैं. क्रुणाल काफी हद तक जडेजा की शैली के ही खिलाड़ी हैं.

भारत के लिए 18 टी-2- इंटरनेशनल मैच खेल चुके क्रुणाल को उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वनडे टीम में शामिल किया गया है. क्रुणाल ने हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक
और दो अर्धशतक जड़े थे. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. ऐसे में आज पहले वनडे में उनका डेब्यू करना लगभग तय है.

 

मौजूदा विश्व चैंपियन है इंग्लैंड

इंग्लैंड मौजूदा विश्व चैंपियन है, लेकिन उसके लिए चीजें कुछ खास बेहतर नहीं है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और वह आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड जिन्होंने पहले कुछ टी20 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वह अंत के कुछ मैच में मंहगे साबित हुए थे. दोनों टीमों के लिए नए माहौल में खेलना चुनौती होगी. क्योंकि भारत और इंग्लैंड अभी तक दो ही शहरों में खेले हैं. इन्होंने पहले दो टेस्ट के लिए चेन्नई में तीन हफ्ते गुजारे जबकि अहमदाबाद में करीब एक महीना का समय बिताया, जहां इन्होंने दो टेस्ट और पांच टी20 मुकाबले खेले गए. अब पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में तीनों वनडे मैच खेले जाएंगे.

 

प्लेइंग इलेवन टीम

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम कुरेन, मार्क वुड, आदिल राशिद, रीस टॉपले.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :