गाजियाबाद में 11 साल के बच्चे ने हैकिंग सीख पिता से मांगी 10 करोड़ की फिरौती

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

गाजियाबाद में 11 साल के बच्चे ने हैकिंग सीख पिता से मांगी 10 करोड़ की फिरौती

Anjali Yadav 28-01-2021 16:50:41

अंजलि यादव   

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,   

 

नई दिल्ली: पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे से आप क्या-क्या करने की उम्मीद कर सकते हैं. बता दे कि 11 साल के बच्चे ने हैकिंगकर जुर्म को अंजाम दिया. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक 5वीं क्लास का बच्चा अपने पिता से ही 10 करोड़ की फिरौती मांग रहा था. वह भी एक ईमेल अकाउंट हैक करके. गाजियाबाद के वसुंधरा कॉलोनी के रहने वाले राजीव कुमार ने 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. उनका कहना था कि कोई हैकर धमकी दे रहा है कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह उनकी अश्लील तस्वीरें जगजाहिर कर देगा. उन्होंने आगे बताया, फिरौती मांगने वाला उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. 

 

 

पिता से मांगी 10 करोड़ की फिरौती

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम काम पर लगाई. उसके बाद जो पता चला, उससे सब भौंचक्के रह गए.पुलिस ने सभी से पूछताछ की तो ये बात निकलकर आई कि ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि शिकायतकर्ता के 11 साल के बेटे ने की थी. बेटा अभी 5वीं क्लास का स्टूडेंट है. बच्चे से बात करने पर पता चला कि उसने यह सब यूट्यूब पर
वीडियो देखकर सीखा था. साइबर सिक्योरिटी के बारे में पता करने के दौरान उसे ये सब जानकारी मिली. उसने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर उसने अपने पिता की ईमेल आईडी हैक की. उसने दूसरी ईमेल आईडी बनाई और उससे अपने पिता को 10 करोड़ की फिरौती वाला ईमेल कर दिया. 

 


हैकिंग के लिए मोबाइल नंबर को भी बदल दिया गया 
राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी को किसी ने उनका ईमेल हैक कर लिया था. उनके ईमेल का पासवर्ड और वेरिफिकेशन के लिए दिए जाने वाले मोबाइल नंबर को भी बदल दिया गया. इसके बाद उन्हें 10 करोड़ रुपए की फिरौती का ईमेल आया. राजीव कुमार ने यह भी बताया कि हैकर की ईमेल से पता चलता है कि वह लगातार उनके ऊपर नजर रख रहा है. पुलिस ने हर तरह की तकनीकी जानकारी राजीव कुमार से जुटाई, और तलाश शुरू कर दी. 
पुलिस की टीम ने एक्सपर्ट्स के जरिए पता लगाया कि धमकी भरा ईमेल भेजा कहां से गया था. टीम यह जानकर हैरान रह गई कि ईमेल तो राजीव के घर से ही भेजा गया है. ऐसा पुलिस को आईपी अड्रेस की छानबीन से पता चला. असल में हर इंटरनेट डिवाइस का अपना एक आईपी अड्रेस होता है. इस नंबर के जरिए ही इंटरनेट डिवाइस दूसरे नेटवर्क से कम्यूनिकेट करती है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :