धोखाधड़ी के मामले में एक शातिर प्रॉपर्टी डीलर को किया गिरफ्तार

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

धोखाधड़ी के मामले में एक शातिर प्रॉपर्टी डीलर को किया गिरफ्तार

13-06-2019 13:48:23

ग्रेटर नोएडा की कासना पुलिस ने मंगलवार को एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. भरत प्रताप राव नाम का शख्स रामपुर कारखाना जिला देवरिया का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक आरोपी एक शातिर अपराधी है और जमीनों के मामले में लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया करता था. वहीं लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उनसे गलत काम भी करवाता था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को सर्वसिद्ध बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी, कानपुर का मैनेजिंग डायरेक्टर बताता है, जो जमीन की खरीद-फरोख्त कर लोगों के साथ धोखाधड़ी किया करता था और उनसे पैसे ठगता था. इतना ही नहीं, ये शातिर भोली-भाली लड़कियों को अपने पैसे और रुतबे से अपने जाल में फंसाता था और उनसे अवैध काम कराता था. पुलिस ने इस शख्स को रेडिसन होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार
UP32 FZ 1911, एक मोबाइल फोन, एक पर्स बरामद किया है. पर्स में कुछ कागजात, आईडी, एटीएम कार्ड मिले हैं.

7 मार्च 2019 को थाना नॉलेज पार्क में एक कॉलेज की छात्रा ने भरत प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें छात्रा ने पुलिस को बताया कि भरत ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. वहीं ये शख्स अपने आप को अविवाहित बताते हुए लड़की के साथ काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहा है. जब पीड़ित छात्रा को उसके शादीशुदा होने और उसके दो बच्चे होने के बारे में पता चला तो पीड़िता ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लड़की के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के मोबाइल की जांच की गई तो सभी आपत्तिजनक फोटो आरोपी के मोबाइल फोन में मौजूद पाए गए. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच कर रही है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :