देश में 24 घंटे में एक्टिव केस में 7.5 हजार की बढ़ोतरी

लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी

देश में 24 घंटे में एक्टिव केस में 7.5 हजार की बढ़ोतरी

Anjali Yadav 26-11-2020 11:43:16

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



नई दिल्ली: देश में फिर एक बार नए केस ज्यादा रहे और इसके मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही. इससे एक्टिव केस में बढ़ोतरी हो गई. बीते 24 घंटे में 44 हजार 699 नए केस आए, 36 हजार 582 मरीज ठीक हुए और 518 की मौत हो गई. इस तरह इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, यानी एक्टिव केस में 7586 की बढ़ोतरी हो गई. यह 19 अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है. तब 8847 मरीज बढ़े थे.

कुल एक्टिव केस का आंकड़ा भी नौ दिन बाद बढ़कर साढ़े चार लाख के पार हो गया है. इससे पहले 16 नवंबर को 4.53 लाख एक्टिव केस थे. यह घटते हुए 23 नवंबर को सबसे कम 4.37 हजार हो गए थे. देश में अब तक कोरोना के 92.66 लाख केस आ चुके हैं. इनमें से 86.77 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.35 लाख की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं.



20 राज्यों में दूसरी लहर की आहट

देश में अब 20 राज्य ऐसे हैं जहां एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हो गई है. इसमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल भी शामिल हैं. इन राज्यों में हर दिन ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. मतलब यहां कोरोना की दूसरी लहर ने आहट दे दी है. अगर यही आलम रहा तो अगले 3-4 दिन में पूरे देश में दूसरी लहर शुरू हो सकती है.



कोरोना अपडेट्स

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई. कोर्ट ने राज्य सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क के नियमों का सख्ती से पालन कराने, साथ ही उन पर ड्रोन से नजर रखने का आदेश दिया.

पंजाब के सभी शहरों में 1 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू रहेगा. यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इसके अलावा कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने पर 1000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. होटल, रेस्टोरेंट और वेडिंग वेन्यू रात साढ़े नौ बजे तक बंद करने होंगे.

लखनऊ में 1 दिसंबर तक धारा-144 लागू कर दी गई है. इस दौरान एकसाथ 4 लोग से ज्यादा एक जगह पर नहीं जुट सकेंगे. प्रशासन ने हिदायत दी है कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

केंद्र ने बुधवार को कोरोना पर नई गाइडलाइन जारी की. इसमें राज्यों से सख्ती और सावधानी बरतने को कहा गया। राज्यों को हालात के हिसाब से पाबंदियां लागू करने की छूट दी गई है. वे कंटेनमेंट जोन में नाइट कर्फ्यू भी लगा सकते हैं. हालांकि, कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थानीय स्तर
पर लॉकडाउन लगाने के लिए केंद्र की मंजूरी लेनी होगी. यह गाइडलाइन 1 दिसंबर से लागू होगी.

मध्यप्रदेश के सागर में तैनात कोविड-19 मेडिकल ऑफिसर शुभम उपाध्याय की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई. वे 26 साल के थे. उन्होंने भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. वे सागर के सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड थे.



5 राज्यों में कोरोना का हाल

1. दिल्ली

राजधानी दिल्ली में बुधवार को 99 मरीजों की मौत हुई. अब तक 8720 लोगों की जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 5246 लोग संक्रमित पाए गए. 5361 लोग रिकवर हुए. अब तक 5 लाख 45 हजार 787 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 38 हजार 287 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 98 हजार 780 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 8720 हो गई है.



2. मध्यप्रदेश

राज्य में बुधवार को 1773 नए मरीज मिले. 996 लोग रिकवर हुए और 14 की मौत हो गई. अब तक 1 लाख 98 हजार 284 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 13 हजार 742 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 81 हजार 345 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3197 हो गई है.



3. गुजरात

राज्य में बुधवार को 1540 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 1283 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 14 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 2 लाख 1 हजार 949 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 14 हजार 187 मरीजों का इलाज चल रहा है. 1 लाख 83 हजार 856 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 3906 हो गई है.



4. महाराष्ट्र

राज्य में बुधवार को 6159 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी के साथ मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 17 लाख 95 हजार 959 हो गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर 4844 लोग ठीक हुए और 65 की मौत हो गई. अब तक 16 लाख 63 हजार 723 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हजार 748 हो गई है.



5. राजस्थान

बुधवार को राज्य में 3285 नए मरीज मिले. 2144 लोग ठीक हुए और 18 की मौत हो गई. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 53 हजार 767 हो गई है. इनमें 26 हजार 320 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 25 हजार 229 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 2218 हो गई है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :