बिहार: दोपहर 12.30 पर एनडीए विधायकों की होगी बैठक

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

बिहार: दोपहर 12.30 पर एनडीए विधायकों की होगी बैठक

Anjali Yadav 15-11-2020 11:08:54

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



पटना: बिहार चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की पटना में आज अहम बैठक होने वाली है. दोपहर साढ़े 12 बजे होने वाली इस बैठक में नीतीश कुमार विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल होंगे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इसमें शिरकत करेंगे. इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा.


 

 

बीजेपी विधायक दल की बैठक में MLAs का खास स्वागत

एनडीए की बैठक से पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक है. इसमें शामिल होने के लिए पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक पहुंचने लगे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार को तैयार किया गया है. यहां आने वाले विधायकों को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइज किया जा रहा है और परंपरागत तरीके से चंदन टीका लगाकर बीजेपी का मास्क भी उन्हें दिया जा रहा है. 

 

 

बिहार में NDA सरकार का फॉर्म्युला आज होगा साफ

बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक में जहां नीतीश कुमार को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा. साथ ही एनडीए सरकार का फॉर्म्युला भी फाइनल होगा। माना
जा रहा है कि इस बैठक के बाद गठबंधन के नेता राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए जाएंगे
.

 


एनडीए विधायक दल की शुक्रवार को हो चुकी है एक बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने का फैसला शुक्रवार को लिया गया. जब सीएम आवास पर बिहार में एनडीए के चार घटक दलों जेडीयू, बीजेपी, HAM और विकासशील इंसान पार्टी के नेताओं की एक 'अनौपचारिक' बैठक हुई थी. बैठक के बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया था कि रविवार 15 नवंबर को साढ़े बारह बजे बैठक शुरू होगी और इसमें आगे का फैसला किया जाएगा.

 

 

 

सुशील मोदी को बीजेपी आलाकमान ने बुलाया था दिल्ली

एनडीए विधायक दल की बैठक से पहले बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी को शुक्रवार शाम ही दिल्ली तलब किया गया था. बिहार की स्थिति को लेकर बैठक के बाद सुशील मोदी शनिवार सुबह पटना पहुंचे. हालांकि, उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन जिस तरह से सरकार गठन में दिल्ली से लेकर पटना तक गतिविधि तेज है. उससे साफ है कि बीजेपी बड़े भाई की भूमिका समझ रही है और उसे बखूबी निभाएगी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :