विजय राज ने छेड़छाड़ के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज अयोध्या के जिलाधिकारी दुर्घटना मे दो की मौत चित्रकूट आज का राशिफल एफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी फिल्म Emergency की फिर बदली रिलीज डेट ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बीज आजमगढ़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा पेयजल समस्या का हुआ समाधान- सतना हमीरपुर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली शिवहर में देशी कट्टा के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार चंदौली में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेस हुआ संपन्न

विजय राज ने छेड़छाड़ के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

Anjali Yadav 13-11-2020 13:05:44

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

 

मुंबई: ऐक्टर विजय राज पर बीते दिनों फिल्म 'शेरनी' की एक सदस्य ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस फिल्म में विद्या बालन भी हैं. शूट कुछ दिन पहले ही बालाघाट फिर से शुरू हुआ है. कोरोना के चलते इसे रोका गया था. शिकायत के बाद गोंडिया पुलिस ने विजयराज को 2 नवंबर को अरेस्ट कर लिया था. अगले दिन सशर्त जमानत के साथ उन्हें छोड़ दिया गया था. राज को शिकायत के बाद मेल मिला कि अस्थाई रूप से फिल्म से सस्पेंड कर दिया गया है. अब इस मामले पर विजय राज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

 

 

 

विजय बोले, समझता हूं गंभीरता, महिला सुरक्षा बड़ी चिंता

बॉम्बे टाइम्स से एक्सक्लूसिव बातचीत ने विजय ने कहा, महिला सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता की बात है. मेरे 21 साल की बेटी है तो मैं इस मामले की गंभीरता समझता हूं. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. हालांकि बिना जांच के मुझे आने वाली फिल्मों से सस्पेंड और टर्मिनेट करना चौंकाने वाला है। यह बहुत ही खतरनाक जगह है. इंडस्ट्री में मैं 23 साल से काम कर रहा हूं.

 

 

 

मेहनत से बनाया है करियर, बिना जांच मान लिया दोषी?

उन्होंने आगे कहा, बहुत मेहनत से मैंने अपना करियर बनाया है. तिनका-तिनका
जोड़कर मैंने अपना घर बनाया है. कोई भी जानबूझकर किसी का करियर बर्बाद कर सकता है
? किसी ने बोल दिया और आपने मान लिया कि मैं हैरास करने वाला हूं? मुझे जांच के पहले ही दोषी मान लिया गया. मेरी बूढ़े पिता दिल्ली में रह रहे हैं उनको समाज का सामना करना है और मेरी बेटी को भी.

 

 

 

विरोध जताने पर विजय ने टीम मेंबर से मांग ली थी माफी

शूट के दौरान मौजूद एक यूनिट मेंबर से बॉम्बे टाइम्स ने इस मामले पर बात की लेकिन उसने कुछ बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें जो बताना था पुलिस को बता चुके. कानून इस पर फैसला लेगा. वहीं सोर्सेज के मुताबिक, FIR में लिखवाया गया है कि 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच उस यूनिट मेंबर को कई बार असहज महसूस हुआ. सोर्स ने बताया कि राज उनके कंधे पर हाथ रखते थे और उनके बाल छूते थे जो उनको पसंद नहीं आया. हालांकि उस विरोध जताया तो राज ने तुरंत माफी मांग ली थी. राज ने बताया, मैं एक साल से इस टीम के साथ काम कर रहा हूं. हम सेट पर क्रिकेट खेलते हैं. मुझे जब पता चला है कि वह अनकम्फर्टेबल है तो मैंने माफी मांग ली थी. वो भी पूरी टीम के सामने. सॉरी बोलने का मतलब हमेशा ये नहीं होता कि आपकी गलती है बल्कि आपको सामने वाले की फीलिंग्स की कद्र है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :