दुनियाभर में 70 फीसद मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटों में आए 4.82 लाख मामले

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

दुनियाभर में 70 फीसद मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटों में आए 4.82 लाख मामले

Anjali Yadav 10-11-2020 13:05:41

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



नई दिल्ली: कोरोना महामारी का प्रकोप दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा पांच करोड़ के करीब पहुंच गई है. इनमें से 12 लाख 68 हजार मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4.82 लाख कोरोना मामले सामने आए. इस खतरनाक बीमारी से बीते दिन 6,770 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, इटली, रूस, पोलांड, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ 12 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं 70 फीसदी यानी कि 3 करोड़ 60 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 39 लाख हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.



टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख एक हजार 25 हजार नए केस आए हैं. इसके बाद भारत
का नंबर आता है. भारत में करीब 86 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 37 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 11 हजार मामले किए गए.

अमेरिका:  केस- 10,421,956, मौत- 244,448
भारत:       केस- 8,591,075, मौत- 127,104
ब्राजील:     केस- 5,675,766, मौत- 162,638
फ्रांस:        केस- 1,807,479, मौत- 40,987
रूस:         केस- 1,796,132, मौत- 30,793
स्पेन:         केस- 1,426,602, मौत- 39,345
अर्जेंटीना: केस- 1,250,499, मौत- 33,907
यूके:          केस- 1,213,363, मौत- 49,238
कोलंबिया: केस- 1,149,063, मौत- 32,974
मैक्सिको: केस- 967,825, मौत- 95,027



13 देशों में 30 हजार से ज्यादा मौत
दुनिया के 13 देशों में 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा चौथा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :