हुंडई ने लॉन्च की ऑल न्यू i20 प्रीमियम हैचबैक

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

हुंडई ने लॉन्च की ऑल न्यू i20 प्रीमियम हैचबैक

Gauri Manjeet Singh 05-11-2020 13:44:13

नई दिल्ली,Localnewsofindia-हुंडई ने अपनी ऑल न्यू 2020 i20 प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उतारा गया है। पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रुपए है। दोनों वैरिएंट की शुरुआत कीमत में 1.40 लाख रुपए का अंतर है।

हुंडई i20 के वैरिएंट वाइज एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट1.2 NA पेट्रोल MT1.2 NA पेट्रोल CVT1.0T पेट्रोल iMT1.0T पेट्रोल DCT1.5 डीजल MT
मैग्ना6.80---8.20
स्पोर्ट्ज7.608.608.80-9.00
एस्टा8.709.709.9010.67-
एस्टा(O)9.20--11.1810.60

कार के सभी वैरिएंट की कीमतें लाख रुपए में दी गई हैं।

हुंडई i20 के इंजन

  • कंपनी ने इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में लॉन्च किया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 83hp पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है। अन्य पेट्रोल ऑप्शन में इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120hp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट
    करता है।
  • 1.2-लीटर पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
  • इसमें 100hp के पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, ये फोर-सिलेंडर यूनिट से लैस है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा।
इंजनमाइलेज
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT20 km/l
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT20.28 km/l
1.2-लीटर मैनुअल21 km/l
1.2-लीटर CVT19.65 km/l
1.5-लीटर डीजल मैनुअल

25 km/l


इंटीरियर में मिलेंगे खास फीचर्स

  • कार के टॉप वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एंबिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
  • सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेब्लिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ बेसिक फीचर्स भी मिलेंगे।
  • इसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट, जैसे फीचर्स शामिल हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :