DDA Housing Scheme 2020:दिसंबर महीने में 843 फ्लैटों की स्कीम

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

DDA Housing Scheme 2020:दिसंबर महीने में 843 फ्लैटों की स्कीम

Gauri Manjeet Singh 05-11-2020 13:22:06

नई दिल्ली,Localnewsofindia-देश की राजधानी दिल्ली में अगर आप आशियाने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) इसी साल दिसंबर में सैकड़ों फ्लैटों की योजना लॉन्च करने जा रहा है। डीडीए की यह इस साल की पहली और अंतिम आवासीय योजना होगी, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल दिल्ली विकास प्राधिकरण कोई आवासीय योजना लॉन्च नहीं कर पाया। इतना ही नहीं, डीडीए इसी साल बिल्डरों की तर्ज पर बने लग्जरी फ्लैट्स और पेंट हाउस की योजना भी लाने वाला था, लेकिन कोरोना ने सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया। बावजूद इसके अब दिल्ली विकास प्राधिकरण आगामी दिसंबर महीने में 843 फ्लैटों की आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। इस आवासीय योजना में दक्षिण दिल्ली के जसोला विहार में एचआइजी और एमआइजी फ्लैट शामिल हैं।

आवासीय योजना में आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार होंगे। इसके लिए विकास प्राधिकरण की ओर से पोर्टल तैयार किया जा
रहा है। पोर्टल को अगले सप्ताह तक ऑनलाइन ट्रायल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। डीडीए अधिकारियों की मानें तो इस आवासीय योजना के आवेदन फॉर्म और ब्रॉशर यानी सब कुछ सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे और प्रभाव के कारण डीडीए की ओर से मैन्युअल कार्यों में लगातार कटौती की जा रही है। 

कुल 843 फ्लैट में जसोला विहार-शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के पास 215 उच्च आय समूह (HIG) फ्लैट के साथ द्वारका सेक्टर 19-बी में 352 मध्य आय समूह (MIG) फ्लैट होंगे। इसके अलावा, 276 कमजोर आय वर्ग (EWS) फ्लैट द्वारका के मंगलापुरी में हैं।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • फ्लैट खरीदने के इच्छुक डीडीए की वेबसाइट के जरिये आइडी जनरेट कर आवेदन कर सकेंगे।
  • इसके बाद फ्लैटों के विकल्प और साइज चुन सकेंगे और फिर पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
  • ड्रॉ के बाद भी अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन के जरिये ही होगी।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :