जल्द ही मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से बस में खरीद सकेंगे टिकट

मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कांग्रेस कुनीति और कुबुद्धि का शिकार, हिमाचल में लानी होगी स्थाई सरकार—कंगना रानौत उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल

जल्द ही मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से बस में खरीद सकेंगे टिकट

Gauri Manjeet Singh 20-10-2020 13:57:26

नई दिल्ली,Localnewsofindia-Delhi Metro Card: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा संचालित ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। इससे उनका बस का सफर भी आसान होगा। दरअसल, दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्री अब स्वाइप कर इससे बस में भी सफर कर सकेंगे। दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) अपनी बसों में ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन प्रणाली (Automated Fair Collection System) के तहत जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनें बदलने जा रहा है। इसमें बदलाव होते ही दिल्ली मेट्रो द्वारा स्मार्ड से यात्री बसों में स्वाइप करके किराये का भुगतान कर सकेंगे। यानी आपको बसों में टिकट नहीं लेनी होगी, बल्कि इसी से आपका काम चल जाएगा। इसके लिए डीटीसी ने टेंडर जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले साल से बसों में यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। 

लगाई जाएंगी अत्याधुनिक मशीनें

अधिकारियों की मानें तो दिल्ली परिवहन निगम द्वारा लगाई जाने वाली मशीनें अत्याधुनिक होगी। इन मशीनों में मेट्रो कार्ड, क्यूआर कोड, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से टिकट लेने की सुविधा होगी।

4000 मशीनें खरीदेगा डीटीसी

मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल डीटीसी
के पास 3800 बसें हैं। इनमें ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन प्रणाली के तहत सभी बसों के लिए 4000 मशीनें खरीदी जाएंगीं।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में मेट्रो कार्ड को डीटीसी बसों में इस्तेमाल करने की प्रक्रिया पर काफी समय से विचार किया जा रहा था। दिल्ली मेट्रो कार्ड को मेट्रो स्टेशन के अलावा ऑनलाइन भी रिचार्ज करवाया जा सकता है। दिल्ली में बसों का न्यूनतम किराया 5 रुपए और अधिकतम किराया 25 रुपये है।

डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा कार्ड

मेट्रो कार्ड अब तक डेबिट कार्ड की तरह मेट्रो में काम करता है। ऐसे में अब इसका दायरा बढ़कर बसों तक पहुंच जाएगा। यात्रियों को बस के कंडक्टर को अपना स्मार्ड कार्ड देना होगा और फिर वह अपनी मशीन से स्वाइप करके टिकट के पैसे काट लेगा।कोरोना काल को छोड़ दें तो दिल्ली में बड़ी संख्या से देश और विदेश पर्यटक घूमने आते हैं। ऐसे में आने वाले समय में दिल्ली में पर्यटकों को अब मेट्रो और बस के लिए अलग-अलग तरीके से भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही अब पर्यटकों को अपनी जेब में ज्यादा कैश रखकर चलने की भी जरूरत नहीं होगी। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :