स्पेशल ट्रेन-बिहार जाने वाली 3 ट्रेनों का समय बदला

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

स्पेशल ट्रेन-बिहार जाने वाली 3 ट्रेनों का समय बदला

Gauri Manjeet Singh 19-10-2020 11:18:47

नई दिल्ली,Localnewsofindia-पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल से चलने वाली तीन ट्रेनों के पहुंचने और छूटने के समय में परिवर्तन किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन के छायापुरी स्टेशन, गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल के अहमदाबाद स्टेशन और अहमदाबाद-पटना क्लोन के छायापुरी स्टेशन पर पहुंचने एवं छूटने के समय में परिवर्तन किया गया है।

ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक क्लोन स्पेशल 23 अक्टूबर से छायापुरी स्टेशन के आगमन प्रस्थान का निर्धारित समय 22.01 / 22.04 के बजाय परिवर्तित समय 22.14 / 22.17 रहेगा।

ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम - भागलपुर स्पेशल 23 अक्टूबर से अहमदाबाद स्टेशन का आगमन प्रस्थान का निर्धारित समय 23.15 / 23.25 के बजाय परिवर्तित समय 23.05 / 23.25 बजे रहेगा। वापसी में ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर - गांधीधाम का आगमन प्रस्थान का निर्धारित समय 02.30 / 02.40 की बजाय परिवर्तित समय 02.20 / 02.40 रहेगा।

ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल साप्ताहिक 28 अक्टूबर से अहमदाबाद से प्रस्थान का समय 19.45 बजे की बजाय 19.30 बजे तथा छायापुरी स्टेशन का निर्धारित समय 21.06 / 21.09 की बजाय परिवर्तित समय 21.17 / 21.20 बजे रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कृपया परिवर्तित समय का ध्यान रखें।

राजकोट-सिकंदराबाद के बीच चलेगी फेस्टिवल
स्पेशल ट्रेन

श्चिम रेलवे ने आगामी फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट से सिकंदराबाद के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया है।  सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने रविवार को बताया कि ट्रेन नं 07017/07018 राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक): ट्रेन सं. 07017 राजकोट-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व गुरुवार को राजकोट से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर सिकंदराबाद अगले दिन सुबह 10.30 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 07018 सिकंदराबाद-राजकोट विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व शनिवार को दोपहर में 15.15 बजे प्रस्थान कर राजकोट अगले दिन शाम को 19.00 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवानी रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, शोलापुर, कलाबुरागी, वाडी, चित्तापुर, सेरम, तांडूर तथा बेगमपेट स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी। ट्रेन संख्या 07017 का आरक्षण नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 20 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा।


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :