Twitter, Whatsaap और Facebook एक बार फिर से डाउन, लोगो को हुई परेशानी

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

Twitter, Whatsaap और Facebook एक बार फिर से डाउन, लोगो को हुई परेशानी

Deepak Chauhan 07-06-2019 17:55:09

सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook ग्लोबली डाउन हो गया है। इसके चलते यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूके के यूजर्स द्वारा की जा रही शिकायतों से मिली है। इनका कहना है कि Facebook का पेज लोड होने में और स्टेटस अपलोड होने में काफी परेशानी आ रही है। जब हमने Facebook को इस्तेमाल कर देखा तो हमें भी पेज लोडिंग और स्टेटस अपडेट के समय परेशानी की सामना करना पड़ा। वहीं, Facebook के साथ-साथ WhatsApp भी डाउन हुआ है। 


वहीं, अब खबर यह भी आ रही है कि Facebook, WhatsApp के साथ-साथ Twitter भी डाउन हो गया है। आमतौर पर Facebook और WhatsApp डाउन होने पर लोग
Twitter पर अपना गुस्सा निकालते हैं। लेकिन आज तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक साथ डाउन हो गए हैं। 


इससे पहले भी एक बार Facebook, Facebook Messenger और Instagram एक्सेस करने में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था। उस समय  इन तीनों ऐप्स या प्लेटफॉ़र्म्स में सबसे ज्यादा दिक्कत यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) और यूरोप के यूजर्स को आई थी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के कुछ देशों में भी यह परेशानी आई थी। इसके साथ ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp को एक्सेस करने में भी दिक्कत आई थी, जिसे यूजर्स ने रिपोर्ट किया था। हालांकि, वॉट्सऐप में यूजर्स को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है, मैसेज भेजने और रिसीव करने में यूजर्स को कोई परेशानी नहीं आई है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :