Maruti Swift से लेकर Baleno तक अब बिना डाउनपेमेंट के खरीदें मारुति की गाड़ियां

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान आज का राशिफल इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Maruti Swift से लेकर Baleno तक अब बिना डाउनपेमेंट के खरीदें मारुति की गाड़ियां

Gauri Manjeet Singh 24-09-2020 14:17:52

नई दिल्ली,Localnewsofindia।Maruti Suzuki subscription Program: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ग्राहकों को आ​कर्षित करने के लिए सब्सक्राइब प्रोग्राम लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा और अर्टिगा को बिना खरीदें मालिक बन सकते हैं। बता दें, इस सर्विस का विस्तार महज दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम) और बेंगलुरु में किया गया है। वहीं कंपनी की योजना अगले दो से तीन साल में 60 शहरों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है। 

इन गाड़ियों का चुन सकते हैं विकल्प: मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि कंपनी ने ORIX Corporation की एक सहायक कंपनी ORIX Auto Infrastructure Services India से इसके लिए भागीदारी की है। जिसके सहयोग से ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना से एक नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा और एर्टिगा और नेक्सा से बलेनो, सियाज़ और Xl6 की सदस्यता चुन सकते हैं।

महज 14,463 रुपये से शुरू होगी
EMI: यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन गाड़ियों की सदस्यता के लिए आप एक से चार साल तक की अवधि का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा आप समय अवधि पूरी होने पर वाहन को लौटाने और अवधि को बढ़ाने का भी विकल्प चुन सकते हैं। बता दें, इस सदस्यता की शुरुआती राशि 14,463 से शुरू होती है। जिसके साथ मेंनटेनेंस, बीमा और 24x7 रोड़ असिस्टेंस शामिल हैं। 

पीटीआई के अनुसार ओरिक्स इंडिया के एमडी और सीईओ संदीप गंभीर ने कहा, "मारुति सुजुकी एक एस्पिरेशनल ब्रांड है और हमें विश्वास है कि दो उद्योगों की इस साझेदारी से ग्राहकों के सपने को पूरा किया जा सकेगा।" वहीं कंपनी की योजना अगले दो से तीन साल के भीतर 60 शहरों में इस कार्यक्रम को चलाने की है। जिसमें पिछले महीने मारुति ने माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर हैदराबाद और पुणे में एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया था।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :