कुछ इस लिस्ट की तरह हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल

₹30000 तक के महाडिस्काउंट पर मिल जाएंगे ये Gaming Laptop दवाओं का लाखों का खर्चा बचा लेगी ये दाल लखनऊ में सपा नेता राजकिशोर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली भरतपुर : ऐतिहासिक गंगा मंदिर सुल्तानपुर में स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक बुलंदशहर में मुठभेड़ मे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर पांच सहकारिता अधिकारियों को जारी किए गए नोटिस पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 5 किलोमीटर जाल फेंसिंग का काम हुआ पूरा पीलीभीत के पत्रकार का हल्द्वानी में आकस्मिक निधन होने से शोक सरकारी ऐप से करें UPI Payment आज का राशिफल अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह

कुछ इस लिस्ट की तरह हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल

Deepak Chauhan 30-05-2019 16:56:08

लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं.

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी के मुताबिक, अमित शाह भी मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे. ट्विटर पर जीतू वघानी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल में मजबूत साथी के रूप में शामिल होने पर हमारे पर्थदर्शक एवं मार्गदर्शक अमित शाह जी को शुभकामनाएं.'


इन नेताओं को किया गया फोन

  • 1. सदानंद गौड़ा (बेंगलुरु नॉर्थ)
  • 2. राजनाथ सिंह (लखनऊ)

  • 3. अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर)

  • 4. प्रकश जावड़ेकर (राज्यसभा सदस्य)

  • 5. रामदास अठावले (आरपीआई)

  • 6. मुख्तार अब्बास नकवी (राज्यसभा सदस्य)

  • 7. बाबुल सुप्रियो (आसनसोल)

  • 8. सुरेश अंगाड़ी (बेलगाम)

  • 9. जीतेंद्र सिंह (उधमपुर)

  • 10. पीयूष गोयल (राज्यसभा सदस्य)

  • 11. रवि शंकर प्रसाद (पटना साहिब)

  • 12. जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद )

  • 13. प्रह्लाद जोशी (धारवाड़)

  • 14. निर्मला सीतारमन (राज्यसभा सदस्य)

  • 15. स्मृति ईरानी (अमेठी)

  • 16. प्रह्लाद पटेल (दमोह)

  • 17. AIADMK के रवीन्द्रनाथ (थेनी)

  • 18. पुरुषोत्तम रुपाला (राज्यसभा सदस्य)

  • 19. मनसुख मंडाविया

  • 20. राव इन्द्रजीत सिंह ( गुरुग्राम)

  • 21. कृष्ण पाल गुर्जर (फरीदाबाद)

  • 22. अपना दल की अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर)

  • 23. किरण रिजिजू (अरुणाचल ईस्ट)

  • 24. कैलाश चौधरी (बाड़मेर)

  • 25. संजीव बालियान (मुज़फ्फरनगर)

  • 26. जेडीयू के आरसीपी सिंह (राज्यसभा सदस्य)

  • 27. नित्यानन्द राय (उजियारपुर)

  • 28. थावरचंद गहलोत

  • 29. देबाश्री चौधरी (रायगंज सीट)

  • 30. रमेश पोखरियाल निशंक (हरिद्वार)

  • 31. मनसुख वसावा (भड़ूच)

  • 32. रामेश्वर तेली (डिब्रूगढ़)

  • 33. अकाली दल की हरसिमरत कौर (बठिंडा)

  • 34. सुषमा स्वराज

  • 35. सोम प्रकाश (होशियारपुर)

  • 36. संतोष गंगवार (बरेली)

  • 37. रामविलास पासवान

  • 38. नरेंद्र सिंह तोमर (मुरैना)

  • 39. सुब्रत पाठक (कन्नौज)

  • 40. गजेन्द्र सिंह शेखावत (जोधपुर)

  • 41. हरदीप सिंह पुरी

  • 42. श्रीपद नाईक
    (नॉर्थ गोवा)

  • 43. हर्षवर्धन (नई दिल्ली)

  • 44. धर्मेंद्र प्रधान

  • 45. वी. मुरलीधरन (राज्यसभा सदस्य)

  • 46. अनुराग ठाकुर (हमीरपुर)

  • सहयोगियों के कोटे से एक-एक मंत्री

  • मोदी कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.

  • शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे

  • अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर को दोबारा मंत्री की कुर्सी मिलेगी

  • जदयू कोटे से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जाएगा

  • लोक जनशक्ति पार्टी से राम विलास पासवान का मंत्री बनना तय है
  • एआईएडीएमके कोटे से पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के बेटे रवींद्रनाथ को मंत्री बनाया जाएगा
  • अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बन सकती हैं.


पीएम मोदी के साथ मैराथन बैठक

कैबिनेट में कौन शामिल होगा? इसका फैसला पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करना है. मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए दोनों नेताओं के बीच कई राउंड की मैराथन बैठक हुई है. मंगलवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच साढ़े चार घंटे की बैठक हुई. बुधवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब चार घंटे तक बैठक हुई. गुरुवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक चली.


एनडीए और बीजेपी नेताओं के साथ मंथन

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह ने दो दिनों में जिन नेताओं से सबसे ज्यादा बार मुलाकात की है, उनमें संगठन महामंत्री रामलाल और महासचिव भूपेंद्र यादव शामिल हैं. इन दोनों नेताओं के साथ मंत्रिमंडल को लेकर अमित शाह ने अपने आवास पर कई बार चर्चा की. आज भी संभावित मंत्रियों को फोन करने से पहले अमित शाह के घर पर दोनों नेता मौजूद रहे. इसके अलावा बुधवार को अमित शाह ने नीतीश कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल से मुलाकात की थी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :