नाक से दी जाने वाली वैक्सीन का चूहे पर परीक्षण हुआ, इम्युनिटी बढ़ी और वायरस के संक्रमण को रोकने में सफल रही

सुल्तानपुर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का चुनावी संबोधन किसान सम्मेलन चंदौली -डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय 24 मई को होगा फैसला पूर्व मंत्री एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह के भरण-पोषण मामले का वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी

नाक से दी जाने वाली वैक्सीन का चूहे पर परीक्षण हुआ, इम्युनिटी बढ़ी और वायरस के संक्रमण को रोकने में सफल रही

Gauri Manjeet Singh 25-08-2020 16:23:23

अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का ऐसा टीका (ChAd) विकसित किया है जिसकी खुराक नाक के जरिए दी जाएगी। इसका चूहे पर परीक्षण हुआ है। परिणाम असरदार साबित हुए हैं। इस टीके को विकसित करने वाली टीम में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ता शामिल हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि वैक्सीन की खुराक देने पर चूह में इम्युनिटी और वायरस से लड़ने वाली न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडीज बढ़ी हैं। इसका फायदा नाक और श्वसन तंत्र पर देखा गया है।

वैक्सीन कैसे काम करती है, 4 बड़ी बातों से समझिए

#1) नाक के रास्ते कोरोना की एंट्री ब्लॉक करती है वैक्सीन
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ता माइकल एस डायमंड के मुताबिक, इस वैक्सीन की डोज चूहे में संक्रमण को रोकने में सफल रही है। डोज देने के बाद नाक के ऊपरी हिस्से के इम्युनिटी विकसित हुई और कोरोना की एंट्री ब्लॉक हुई। अब तक के परिणाम सकारात्मक रहे हैं।

#2) वैक्सीन की एक या दो डोज ही काफी
जर्नल सेल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने कोरोना से संक्रमित चूहों को वैक्सीन की डोज दी। जांच में पता चला कि इनमें इम्यून रेस्पॉन्स तेजी
से बढ़ा है। वैक्सीन फेफड़ों में संक्रमण, सूजन और कोरोना के खतरों से बचाती हैं। आमतौर पर वैक्सीन की एक या दो डोज ही काफी हैं लेकिन चूहों के फेफड़े में जो वायरस देखा गया है वह हाई लेवल का था इसलिए इन्हें डोज अधिक देनी पड़ी।

#3) पहली डोज से ही एंटीबॉडी तैयार होने लगती हैं
शोधकर्ता माइकल के मुताबिक, वैक्सीन की पहली डोज से ही चूहे में वायरस से लड़ने वाली न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी का स्तर बढ़ गया। अब तक हुए ट्रायल से यही परिणाम निकलता है कि वैक्सीन ChAd SARS-CoV-2-S में वायरस से बचाने और इसका ट्रांसमिशन रोकने की क्षमता है। वैक्सीन की मदद से चूहों को संक्रमण से बचाया जा सका। हम इन परिणामों से काफी खुश हैं।

#4) चूहों में दोबारा संक्रमण नहीं हुआ
शोधकर्ता माइकल का कहना है, वैक्सीन का असर काफी बाद तक रहा है। चूहे में संक्रमण खत्म होने के बाद जब उसे वापस वायरस के सम्पर्क में आने की चुनौती मिली तो दोबारा संक्रमण नहीं हुआ। जल्द ही हम दूसरे जानवरों पर इसका परीक्षण शुरू करेंगे। उम्मीद है यह वायरस को रोकने में मदद करेगी और महामारी का दायरा घटाएगी।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :