पूर्वी लद्दाख की सीमा पर हालात में हो रहा सुधार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी हरदोई ने किया फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण मौसम-राजस्थान

पूर्वी लद्दाख की सीमा पर हालात में हो रहा सुधार

Deepak Chauhan 09-07-2020 16:44:09

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में कई महीनों से चल रहे तनाव में अब कमी आने लगी है। चीन ने गुरुवार को बताया कि दोनों देशों की सीमा पर हालात में सुधार आ रहा है। हाल ही में शीर्ष सैन्य अधिकारी और एनएसए अजीत डोभाल व चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत के बाद से भारत-चीन के सैनिक पीछे लौटने लगे हैं। कई इलाकों से चीनी सैनिक पूरी तरह से पीछे हट चुके हैं।

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग भारत और चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय (डब्ल्यूएमसीसी) के लिए कार्य तंत्र के तहत नई दिल्ली के साथ बातचीत का नया दौर शुरू करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने गुरुवार को कहा,चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग भारत और चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय (डब्ल्यूएमसीसी) के लिए कार्य तंत्र के तहत नई दिल्ली के साथ बातचीत का नया दौर शुरू करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने गुरुवार को कहा, 'कमांडर-स्तरीय वार्ता में सहमति बनने के बाद भारत-चीन के सैनिकों ने गलवान घाटी और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।'

उन्होंने कहा, 'सीमा पर हालात स्थिर हैं
और सुधार हो रहा है। दोनों पक्षों में सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत जारी रहेगी, जिसमें सीमा मामलों पर WMMC की बैठक भी शामिल है।' उन्होंने आगे कहा, 'आशा है कि भारत ठोस कार्रवाई करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेगा और सहमति को लागू करेगा। साथ ही संयुक्त रूप से सीमा पर डी-एस्केलेशन के लिए काम करेगा।'

इससे पहले मंगलवार को, चीनी विदेश मंत्रालय ने हमारे अंग्रेजी सहयोगी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' को बताया था कि नई दिल्ली और बीजिंग द्वारा एक साथ क्षेत्र में दो महीने की तनावपूर्ण स्थिति को समाप्त करने के अपने फैसले की घोषणा के एक दिन बाद, उसके सैनिकों ने गलवान घाटी से पीछे हटना शुरू कर दिया था।

बता दें कि दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की बैठक 6, 22 और 30 जून को हुई थी, जबकि WMCC की दो बैठकें 5 और 24 जून को हुई। इन सभी बैठकों में सीमा के तनाव को कम करने की कोशिशें की गई थीं। इसके बाद, 5 जुलाई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग के फोन कॉल पर बात करने के बाद दोनों देश सैनिकों की वापसी पर सहमत हुए थे।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :