दिल्ली पुलिस को कोरोना से बचाएगी DRDO की खास मशीन

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

दिल्ली पुलिस को कोरोना से बचाएगी DRDO की खास मशीन

Deepak Chauhan 11-06-2020 15:56:01

आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है। इस बात को एक बार फिर सार्थक करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे रक्षा कर्मियों के लिए एक खास तरह का सैनिटाइजिंग चैम्बर तैयार किया है। 

DRDO के एक अधिकारी ने बताया कि इस सैनिटाइजिंग चैंबर मशीन को 'जर्मीक्लीन' (GermiKlean) नाम दिया गया है। इसे संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में स्थापित गया है। यह मशीन 15 मिनट के भीतर 25 जोड़ी वर्दी को साफ कर सकती है।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से अपनी वर्दी, डंडा, शील्ड, हेलमेट आदि को संक्रमणमुक्त करने के लिए डीआरडीओ से ऐसी कोई मशीन डिजाइन करने का आग्रह किया गया था। इसके बाद उनकी आवश्यकता को देखते हुए सुरक्षा बलों की वर्दी को साफ करने के लिए यह चैंबर विकसित किया गया है। 


दिल्ली में कोरोना मामले 32000 के पार 

राजधानी में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है एवं पिछले 24 घंटों में 1501 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 32000 के पार हो गया तथा 79 और मरीजों की मौत से कुल
मरने वालों की संख्या 984 हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 37.32 फीसदी पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार रात जारी आकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरस के 1501 मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 32810 पर पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में वायरस से 12245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 384 लोग बुधवार को स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल राजधानी में 19581 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक 15345 कोरोना मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 266156 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके अलावा 212 कंंटेनमेंट जोन हैं। पिछले 24 घंटे में 5077 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 1501 लोग संक्रमित पाए गए। इस प्रकार जांच के नमूने में 29.5 फीसदी संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 905 थे। पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि बाकी मौत के आकंड़े पहले के हैं और इस तरह मृतकों का आंकड़ा 984  हो चुका है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :