अब गलियों के अलावा बड़े मंच पर परफॉर्म करता है इंडिया का पहला ट्रांसजेंडर बैंड

महाराष्ट्र में मुंबई सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त किया 12.74 किलोग्राम सोना रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक सहरसा में आयोजित हुआ स्वीप जागरूकता अभियान उदयपुर : भामाशाहों की मदद लेकर स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट क्लास रूम तेजस्वी पहुंचे उदाकिशुनगंज विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ की राष्ट्रपति की अगवानी उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग युद्धस्तर पर जुटा The Great Indian Kapil Show: खत्म हुई कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन की शूटिंग परीक्षा परिणामों के मद्देनजर विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने विभिन्न जिलों में कार्यशाला का आयोजन विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा मतदाताओं को वोट डालने कलेक्टर ने दिया नेवता मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त-08 जवान घायल टोंक के गांवों में अब ड्रोन से होगा नैनो यूरिया खाद और कीटनाशक दवाई का छिड़काव मथुरा में गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारियों के साथ बैठक पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत टनकपुर मथुरा विशेष गाड़ी का संचालन दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा पीलीभीत में बदला मौसम का मिजाज आग को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भी सतर्कता बरतने के निर्देश आज का राशिफल। ₹30000 तक के महाडिस्काउंट पर मिल जाएंगे ये Gaming Laptop दवाओं का लाखों का खर्चा बचा लेगी ये दाल लखनऊ में सपा नेता राजकिशोर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली

अब गलियों के अलावा बड़े मंच पर परफॉर्म करता है इंडिया का पहला ट्रांसजेंडर बैंड

Deepak Chauhan 21-05-2019 13:25:55

आप लोगो ने किन्नरों को नाचते गाते सुना तो होगा ही परन्तु क्या कभी इस किन्नरों को अपने किसी बड़े और अच्छे मुकाम पर जानते बजाते सुना है। अगर नहीं सुना तो अब आपके पास मौका इनको सुनने का। जी हाँ साल 2016 में इंडिया का पहला ट्रांसज़ेंडर बैंड लॉन्च हुआ, जिसका नाम है '6 Pack Band'. फ़ेमस सिंगर सोनू निगम ने इस म्यूज़िकल ग्रुप को लॉन्च किया था. इस म्यूज़िकल ग्रुप की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही, जिसमें उन्होंने फ़रेल विलियम्स का कवर वर्ज़न "हैप्पी" गाया।  


आज ये म्यूज़िकल ग्रुप अब एक नए मुकाम पर पहुंच गया है. इस '6 Pack Band' नाम के म्यूज़िकल ग्रुप में 6 लोग हैं जिसमें- फ़िदा ख़ान, रविना जगताप, आशा जगताप, चांदनी सुवर्णकर, कोमल जगताप और भाविका पाटिल हैं. ये 6 लोग यानि ये ग्रुप अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गेमचेंजर साबित हो रहा है. 


इस बैंड को बनाने और उसे यहां तक पहुंचाने में सबसे ज़्यादा भूमिका निभाई है बॉलीवुड के मशहर प्रॉड्क्शन हाउस 'यशराज
फ़िल्मस' ने. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन 6 लोगों को 200 लोगों में से ऑडिशन के ज़रिए चुना गया था. 


साल 2016 में आए फ़रेल विलियम्स के कवर सॉन्ग जिसमें आशीष पाटिल थे उन्होंने एक मीडिया हाउस को कहा कि ये बात सभी जानते हैं कि ये कम्युनिटी ट्रैफ़िक सिग्नल पर भीख़ मांगने के अलावा कुछ नहीं करती है. न तो इन्हें कोई जॉब देता है, न ही इन्हें कोई समाज में स्वीकारता है. 


इस बैंड को अंतर्राष्ट्रीय पहचान साल 2017 में मिली जब इंडिया की तरफ़ Cannes Festival में परफ़ॉर्म करने वाला ये इकलौता बैंड था. यही नहीं ये बैंड Cannes Grand Prix Glass Lions Award और Nine Emvies Awards में जीता.  


बता दें कि 6 Pack Band फ़िल्म सुल्तान में आया था. जिसमें अनुष्का शर्मा और सलमान खान भी थे. वहीं "रौला पे गया" गाने में राहत फ़तेह अली खान के साख उन्होंने आवाज़ भी दी है. इसके अलावा ये ग्रुप कई कॉरपरेट्स, यूनिवर्सिटी और फ़ॉरम में परफ़ॉर्म कर चुका है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :