जब अमित शाह की घर-घर समझाने वाली रैली मे, एक महिला ने अपनी बालकनी मे लगाया CAA विरोधी पोस्टर

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

जब अमित शाह की घर-घर समझाने वाली रैली मे, एक महिला ने अपनी बालकनी मे लगाया CAA विरोधी पोस्टर

Deepak Chauhan 08-01-2020 20:52:59

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में रैली के दौरान नागरिकता कानून के विरोध में बैनर लिए दो महिलाओं को उनके किराए के घर से निकाल दिया गया है।  एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक महिला का कहना है कि उनके विरोध करने के बाद एक भीड़ ने उनके घर के भीतर घुसने की कोशिश की।  एक महिला सूर्या राजाप्पन ने बयान जारी कर कहा, ‘जब हमें अमित शाह की नागरिकता कानून के समर्थन में रैली का पता चला तो हमने अपने विरोध करने के लिए अपने संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया. एक आम नागरिक के रूप में गृहमंत्री के सामने असहमति जताने का यह बेहतरीन अवसर था. मेरा विश्वास है कि अगर मैं ऐसा नहीं कर पाती तो मेरी अंतर्रात्मा मुझे कभी माफ नहीं करती.’। 

उन्होंने कहा, ‘जैसे ही अमित शाह की अगुवाई में रैली हमारी गली से गुजरी तो फ्लैट में रहने वाली मेरी सहयोगी और मैंने हमारी बालकनी से बैनर लहराया. बैनर पर लिखा था, ‘शेम’, ‘सीएए’ और ‘एनआरसी’, ‘जय हिंद’, ‘आजादी’ और नॉट इन माई नेम’. हमने बैनर में किसी तरह के आपत्तिनजक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया था. हमारे विरोध का पता चलने पर रैली के सदस्यों ने हम पर गुस्सा किया और हम पर भद्दी और आपत्तिजनक टिप्पणियां की और हमें धमकाने की कोशिश की.’। 

उन्होंने कहा, ‘लगभग 150 लोगों की भीड़ हमारे अपार्टमेंट के नीचे इकट्ठा हो गई. बैनर को हमसे छीनकर फाड़ दिया गया. भीड़ सीढ़ी से हमारे अपार्टमेंट की तरफ बढ़ने लगी और धमकाने लगे कि अगर हमने दरवाजा नहीं खोला तो वे इसे तोड़ देंगे. हमने इतनी हिंसक प्रतिक्रिया की
उम्मीद नहीं की थी. हमें अपनी जान का डर लगा और हमने खुद को अपने घर में बंद कर लिया जबकि वे तब तक हिंसक रूप से हमारा दरवाजा पीटते रहे और चिल्लाते रहे जब तक पुलिस नहीं आ गई.’

वह कहती हैं, ‘हमारी परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुईं. पूरा एंट्रेंस जो हमारे फ्लैट की तरफ जाता है, उसे हमारे मकान मालिक ने लॉक कर दिया और इस तरह हम घर में भी फंस गए और बाहर नहीं जा पाए. हमारा मकान मालिक भी इस भीड़ का हिस्सा था. डरकर हमने हमारे दोस्तों को मदद के लिए फोन किया. जब वे मदद के लिए मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें धक्का दिया और उनके साथ मारपीट करने की धमकी दी औरउन्हें अदंर नहीं जाने दिया. तीन से चार घंटे हम अंदर फंसे रहें. इस बीच हमारे मकान मालिक ने कहा कि हमें घर से निकाल दिया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘लंबे समय बाद और पुलिस और हमारे दोस्तों के प्रयासों के बाद मेरे पिता एक पुलिस अधिकारी के साथ आए. पुलिस ने भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया. सात घंटे बाद सीढ़ियों दरवाजा खुला और हम पुलिस की सुरक्षा में बाहर जा पाए. हमने अपन सामान पैक किया और चले गए.’

इस पर मकान मालिक ने कहा, ‘अमित शाह की रैली के दौरान नागरिकता कानून के विरोध में बैनर दिखाए जाने के अगले दिन वे चले गए. वे अपने माता-पिता के साथ चले गए और हमें नहीं पता कि वे कहां गएं. वह घटना सभी के लिए परेशानी का सबब थी।  यह पूछने पर कि उन्हें क्यों निकाला गया? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे पहली बार में ही उन्हें अपना किराएदार नहीं बनाना था। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :