2 युवाओं की प्रेरणादायी पहल: मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूलों से बनाई खाद-अगरबत्तियां

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

2 युवाओं की प्रेरणादायी पहल: मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूलों से बनाई खाद-अगरबत्तियां

Khushboo Diwakar 20-05-2019 17:49:58

  • शहर के 2 युवाओं की प्रेरणादायी पहल

  • सरकार ने की 2 लाख की मदद 

अहमदाबाद. मंदिरों में भक्तगण भगवान को फूल अर्पण करते हैं। दूसरे दिन इसी फूलों को मंदिर की ओर से पानी में बहा दिया जाता है। कई बार कचरे के साथ दिए गए फूल लोगों के पैरों तले कुचले जाते है। लेकिन अहमदाबाद के दो युवाओं अर्जुन ठक्कर और यश भट्ट ने मंदिर में चढाएं गए फूलों से खाद और अगरबत्ती बनाने का अनोखा स्टार्टअप शुरू किया है।


रोज 1 हजार किलो फूल इकट्ठा किए
हाल ही में इन दोनों युवाओं ने शहर के 40 देरासर और 46 मंदिरों से हर दिन 1 हजार किलोग्राम फूलों का कलेक्शन किया है। विक्टोरिया गार्डन में कॉर्पोरेशन द्वारा प्राप्त छोटी सी जगह में इन फूलों से खाद और अगरबत्ती तैयार की जा रही है। सिल्वर ऑफ कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी कर जीटी यू के इनोवेशन काउंसिल की मदद से संपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। प्रोजेक्ट की शुरुआत में शहर के 5 बंदरों को पायलेट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इसके बाद मंदिरों के ट्रस्टियों और भक्तों का सहयोग मिलने के बाद आने वाले समय में अहमदाबाद के 500 से अधिक मंदिरों को इसमें शामिल किया जाने की उम्मीद इन युवाओं द्वारा की जा रही है। 



xss="removed">फूल कलेक्ट करने के लिए दो गाड़ियां
 
अपने प्रोजेक्ट के बारे में अर्जुन ठक्कर ने बताया कि प्रोजेक्ट शुरू किया तब हमारे पास मंदिरों से फूल किस तरह से कलेक्ट किया जाए यह सबसे बड़ी समस्या थी। हमने मेयर और म्यूनिसिपल कमिश्नर से गुहार लगाई तब उन्होंने प्रोजेक्ट देखकर हमारे लिए कचरा एकत्रित करने वाली दो गाड़ियां दिलवाई।इन वाहनों के जरिए मंदिरों में घूमकर फूलों का कलेक्शन किया जा रहा है। इन वाहनों में फूलों के अलावा किसी भी तरह का प्लास्टिक अथवा कचरा एकत्रित नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने भी हमें 2 लाख की सहायता उपलब्ध कराई है। 


उपलब्ध कराई जाएगी अगरबत्ती 
मंदिरों से निकले कचरे से तैयार की गई अगरबत्ती बेचने के लिए शिलाओं को दी जाएगी। मंदिर के आसपास रहने वाली महिला आर्थिक तौर पर कमजोर होंगी, तो उन्हें ये अगरबत्ती बेचने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। 
हमने 2016 में रिसर्च किया कि मंदिरों से निकलने वाले फूल को नदी में बहाया जाता था। कई बार इसके कारण पाइप चोक अप हो जाते थे। मंदिरों के लिए भी फूलों की निकासी बहुत बड़ी समस्या थी। हम शहर के मंदिरों से 1 हजार किलो फूल कलेक्ट रहे है। कॉर्पोरेशन ने हमें विक्टोरिया गार्डन में एक छोटी सी जगह उपलब्ध कराई है। जहां हम खाद और अगरबत्ती तैयार कर रहे है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :