वर्ल्डकप : टीम इंडिया में केवल एक तेज़ गेंदबाज की जगह खाली

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

वर्ल्डकप : टीम इंडिया में केवल एक तेज़ गेंदबाज की जगह खाली

sakshi sharma 05-12-2019 17:20:17

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के पेस अटैक में सिर्फ एक जगह बची है. कोहली के इस बयान से लगभग साफ हो गया है कि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की तिकड़ी बन सकती है.

कप्तान कोहली ने शुक्रवार को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी 20 मैच से पूर्व मीडिया से कहा कि, 'स्पष्ट रूप से 'फाइट' एक स्थान के लिए है और मुझे लगता है कि कम से कम तीन ने अपने लिए जगह बनाई है. यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता होने जा रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कैसी होती है.'

विराट ने कहा, 'यह हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर) और (जसप्रीत) बुमराह अनुभवी गेंदबाज हैं. दोनों ने टी-20 क्रिकेट में अच्छा किया है. दीपक (चाहर) ने आकर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है.'

कोहली ने कहा,
' टी-20 में शमी (मोहम्मद) वापस कर रहे हैं. वह इन दिनों वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. यदि वह लय हासिल कर लेते हैं और विशेष रूप से टी-20 क्रिकेट में जरूरी चीजों पर काम करते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर बहुत उपयोगी होंगे. खासकर नई गेंद से विकेट लेने की उनकी क्षमता हमारे काम आएगी. उनके पास यॉर्कर्स डालने के लिए पर्याप्त गति है.'

टी-20 में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी के बाद भारतीय पेस अटैक ज्यादा खतरनाक दिख रहा है. शमी ने आखिरी बार 2017 में टी-20 इंटरनेशनल में भाग लिया था, जबकि भुवनेश्वर मांसपेशियों की समस्या से उबरने के बाद टीम में लौट आए हैं. भुवनेश्वर का आखिरी टी-20 इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ था.

बांग्लादेश सीरीज की खोज दीपक चाहर ने भी घर में पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन से अपनी खास पहचान बनी ली है. भारतीय कप्तान ने कहा, 'यह एक अच्छी स्थिति है क्योंकि हर कोई वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है.'


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :