जल्दी ही लॉन्च होगा ब्रेज़्ज़ा का पेट्रोल मॉडल जानिए क्या है कीमत

₹30000 तक के महाडिस्काउंट पर मिल जाएंगे ये Gaming Laptop दवाओं का लाखों का खर्चा बचा लेगी ये दाल लखनऊ में सपा नेता राजकिशोर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली भरतपुर : ऐतिहासिक गंगा मंदिर सुल्तानपुर में स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक बुलंदशहर में मुठभेड़ मे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर पांच सहकारिता अधिकारियों को जारी किए गए नोटिस पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 5 किलोमीटर जाल फेंसिंग का काम हुआ पूरा पीलीभीत के पत्रकार का हल्द्वानी में आकस्मिक निधन होने से शोक सरकारी ऐप से करें UPI Payment आज का राशिफल अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह

जल्दी ही लॉन्च होगा ब्रेज़्ज़ा का पेट्रोल मॉडल जानिए क्या है कीमत

sakshi sharma 13-11-2019 13:35:37

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा को लेकर बड़ी खबर है. कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था. तभी से इसका जलवा बरकरार है. खासकर युवाओं को ब्रेजा काफी पसंद आ रही है.

फिलहाल भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की ब्रेजा का केवल डीजल वेरिएंट मौजूद है. लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. इसमें सियाज और अर्टिगा में दिया गया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. पेट्रोल इंजन वाली ब्रेजा को फरवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है.

दरअसल Maruti Suzuki औसतन हर महीने Vitara Brezza की 12000 यूनिट्स सेल कर रही है, भारतीय बाजार में इसकी टक्कर Hyundai Venue से है. फेस्टिव सीजन के दौरान भी इस कार का जलवा रहा. यह वेन्यू को फिर पछाड़कर नंबर-1 पर पहुंच गई.

मालूम हो कि भारत में अप्रैल 2020 से बीएस6 नियम लागू होने हैं, जिसके बाद सभी कपंनियों को अपनी कारों में बीएस6 नॉर्म्स वाले इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा. इसी कड़ी में मारुति सुजुकी अब ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ उतारने की तैयारी में है.

खासकर दिल्ली जैसे बड़े शहरों
में ब्रेजा की बिक्री घटी है, क्योंकि लोग डीजल के मुकाबले पेट्रोल गाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं. लेकिन अब कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ ब्रेजा को लॉन्च कर सकती है. नई ब्रेजा BSVI 1.5 लीटर फोर सिलिंडर K15B SHVS पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 104.7 PS पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने पेट्रोल इंजन वर्जन का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है. वहीं मारुति अपनी कारों में दिए जाने वाले 1.3-लीटर डीजल इंजन को भी नए 1.5-लीटर इंजन से बदल सकती है. 1.3-लीटर वाला डीजल इंजन कंपनी फिएट से लेती है, जबकि नया 1.5-लीटर डीजल इंजन मारुति ने इन हाउस डिवेलप किया है.

खबरों के मुताबिक ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. भारत में इस कार की टक्कर टाटा नेक्सन, Hyundai वेन्यू, महिंद्रा की XUV 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगी.

गौरतलब है कि फिलहाल ब्रेजा सिर्फ डीजल इंजन में आती है. इसमें 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन है, जो 89 Bhp का पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.63 लाख रुपये है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :