हरियाणा में विपक्ष को चुनौती देते मोदी, कहा दम है तो वापस लाके दिखाओ 370

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

हरियाणा में विपक्ष को चुनौती देते मोदी, कहा दम है तो वापस लाके दिखाओ 370

sakshi sharma 14-10-2019 17:49:43

  • पीएम ने कहा, दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ आने को बेताब
  • मोदी बोले- विपक्ष चाहता था कि राफेल लड़ाकू विमान सौदा रद्द हो जाए

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब मैं आपके बीच हरियाणा में आता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आया हूं. हरियाणा का विकास और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है.

उन्होंने कहा, आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने और उसके साथ आने के लिए बेताब हैं. जनता ने जो जनादेश दिया है उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है. पीएम ने कहा, यह लोगों के विश्वास और उनसे मिली ऊर्जा का ही नतीजा है कि भारत आज ऐसे फैसले ले रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था. मैं यहां आर्टिकल 370 की बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा, ये हरियाणा की, पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर सद्भाव और सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए. आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख, विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल
पड़ा है.

विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला

पीएम मोदी ने बल्लभगढ़ रैली में विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, मैं इन लोगों को चुनौती देता हूं. अगर हिम्मत है तो साफ तौर पर हरियाणा की जनता को बताएं कि अगर ये चुनाव जीतकर आएंगे तो 370 और आर्टिकल 35ए को वापस लाएंगे. लोकसभा चुनाव तक अपने मेनिफेस्टो में लिखें कि हम 370 को वापस लाएंगे. पीएम ने आगे कहा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए अपनों को खोया है, उन्हें कांग्रेस के नेता बताएं कि इन्हें अनुच्छेद 370 से इतना मोह क्यों है?

राफेल पर विपक्ष ने मचाई थी हायतौबा: पीएम

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, राफेल लड़ाकू विमान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने कैसी हायतौबा मचाई थी. इन लोगों ने पूरा जोर लगाया कि राफेल सौदा रद्द हो जाए और भारत में नया लड़ाकू विमान न आ पाए. लेकिन इनकी तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को पहला लड़ाकू विमान सौंपा जा चुका है.

पीएम ने कहा, कांग्रेस और उसके जैसे दलों की करनी कैसी रही है, इसका जीता जागता सबूत रहा है वन रैंक वन पेंशन. ये लोग आपसे झूठ बोलते रहे लेकिन वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया. आज हरियाणा के भी करीब-करीब दो लाख पूर्व फौजियों को इसका फायदा मिल चुका है. इन लोगों ने तीन तलाक के खिलाफ कानून को तरह-तरह के बहाने बनाकर हर बार रोका.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :