लॉन्च से पहले OnePlus 7 Pro की कीमत लीक

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

लॉन्च से पहले OnePlus 7 Pro की कीमत लीक

Khushboo Diwakar 07-05-2019 20:11:11


OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। दोनों स्मार्टफोन के बारे में कई लीक्स और रेंडर्स हमारे सामने आ चुके हैं। यहां तक की हाल ही में OnePlus 7 Pro की कीमत भी ऑलाइन लीक हुई थी। हालांकि फिलहाल OnePlus 7 की खबरें OnePlus 7 Pro के मुकाबले थोड़ी कम आ रही है, लेकिन अब एक नई लीक पर भरोसा किया जाए तो हमें OnePlus 7 की कीमत का भी अंदाजा लग गया है। लॉन्च से पहले OnePlus 7 एक ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में ना केवल OnePlus 7 का India Price लिस्ट किया गया है बल्कि स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशंस भी दी गई है। लिस्टिंग का दावा है कि OnePlus 7 के बेस मॉडल का India Price 38,990 रुपये होगा। यदि ऐसा होता है तो यह इसके पिछले वर्जन OnePlus 6T की लॉन्च कीमत से केवल 1,000 रुपये ज्यादा होगा।

इस लिस्टिंग में केवल 6GB रैम वाले बेस वेरिएंट को ही लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि वनप्लस स्मार्टफोन केवल कंपनी के अपने ऑफिशियल ई-स्टोर और Amazon इंडिया पर ही बेचे जाते हैं। GizmoChina के मुताबिक, इस लिस्टिंग में OnePlus 7 के अलावा OnePlus 7 Pro की कीमत भी बताई गई है।

लिस्टिंग में OnePlus 7 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,990 रुपये बताई गई है और
इसके 10GB रैम वेरिएंट और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,990 रुपये लिस्ट की गई है। आपको बता दें कि एक टिपस्टर Ishan Agarwal ने भी हाल में ट्वीट के जरिए OnePlus 7 Pro के तीनों वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया था। ट्वीट के अनुसार OnePlus 7 Pr के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 होगी। इसके 8GB रैम और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत क्रमश: 52,999 रुपये और 57,999 रुपये होगी।

OnePlus 7 Pro : लीक हुई स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है, जो कि 6.64-इंच की होगी। इस QuadHD+ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें नॉच नहीं दिया गया है। सेल्फी कैमरे के लिए इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus 7 की तरह ही “Pro” वर्जन में भी Snapdragon 855 SoC दिया जाएगा जो कि 10GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 7 Pro भी Android 9.0 Pie पर बेस्ड Oxygen OS पर रन करेगा।

OnePlus 7 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 30W warp charge सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन का 12GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जोकि कुछ दिन पहले Geekbench की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। कैमरे की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :