facebook ने लांच किया नया प्रोजेक्ट ''सिम्भा प्रोजेक्ट ''

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

facebook ने लांच किया नया प्रोजेक्ट ''सिम्भा प्रोजेक्ट ''

kunika katiyar 10-07-2019 15:02:59

हाल ही में बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी Simba. इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान थे. लेकिन Facebook का प्रोजेक्ट Simba एक अलग चीज है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए. दरअसर फेसबुक Simba प्रोजेक्ट के जरिए करोड़ों यूजर्स को इंटरनेट प्रोवाइड करने की तैयारी में है.

फेसबुक के इस प्रोजेक्ट का नाम लायन किंग कैरेक्टर Simba से प्रभावित है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक अफ्रीका में अंडर वॉटर केबल्स के जरिए इंटरनेट देगा, ताकि फेसबुक की सर्विस को और भी विस्तार मिल सके. न सिर्फ फेसबुक, बल्कि गूगल भी इसी तरह के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिसके तहत लोगों तक इंटरनेट पहुंचाया जाएगा.

दुनिया की दो बड़ी टेक कंपनियां Google और Facebook अफ्रीका में Undersea Cable के जरिए इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी में हैं. अफ्रीका में दूसरे कॉन्टिनेंट्स के मुकाबले सबसे कम इंटरनेट पेनेटरेशन रेट है और ये 35.9% है. ये दोनों कंपनियों के लिए यहां काफी संभावनाएं और इसे ही टार्गेट करके Undersea Cable की प्लानिंग चल रही है.

गूगल के प्रोजेक्ट का नाम Equiano है,
जबकि फेसबुक के Undersea Cable वाले इस प्रोजेक्ट को Simba का नाम दिया गया है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये साफ नहीं है कि फेसबुक किसी अफ्रीकन टेलीकॉम ऑपरेटसे पार्टनर्शिप करेगी या नहीं.

डेली मेल की ही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाई कैपेसिटी फाइबर ऑप्टिक केबल कनेक्टिविटी को इंप्रूव करने का काम करेगी और इंटरनेट की कॉस्ट भी सस्ती होगी. यानी ज्यादा अफ्रीकन इससे कनेक्ट होंगे. गूगल और फेसबुक के लिए ये फायदेमंद साबित होगा. इस रिपोर्ट में Quartz Africa के हवाले से बताया गया है कि 2005 और 2018 के बीच अफ्रीका में ग्लोबल पैमाने पर इंटरनेट के इस्तेमाल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

गूगल ने अपने इस Equiano को कन्फर्म कर दिया है, लेकिन फेसबुक ने अब तक Simba के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. ये खबर डेली मेल और क्वॉर्ट्ज की रिपोर्ट पर आधारित है जहां ये बताया गया है कि ये दोनों कंपनियां करोड़ों यूजर्स को Undersea केबल के जरिए इंटरनेट मुहैया कराने की तैयारी में हैं.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :