प्यारा दिखने के लिए कुत्तों ने सीखा भौहें मटकाना

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

प्यारा दिखने के लिए कुत्तों ने सीखा भौहें मटकाना

Khushboo Diwakar 10-07-2019 11:07:33

  • ब्रिटिश शोधकर्ताओं का दावा- कुत्ते भौंहे ज्यादा तब मटकाते हैं, जब लोग उनकी तरफ देखते हैं
  • इंसान और कुत्ते दोनों में ऑक्सीटोसिन हार्मोन पाया जाता है, इसे लव हार्मोन कहते हैं, दोनों के एक-दूसरे को देखने पर यह रिलीज होता है

लाइफस्टाइल डेस्क. प्यारा दिखने के लिए कुत्तों ने सीखा भौहें मटकाना भी सीख लिया है। कुत्तों को पालतू बनाए जाने के करीब 33,000 सालों में इनकी आंखों की मांसपेशियों में खास बदलाव हुए हैं। ऐसा ब्रिटेन की पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया है। शोध के मुताबिक, कुत्ते उस समय ज्यादा भौंहे मटकाते हैं जब लोग उनकी ओर देखते हैं ताकि उन्हें लाड़ किया जाए।

भौहों के अंदरूनी हिस्से में विकसित हुई मांसपेशी

  1. शोध के मुताबिक, हजारों साल पहले कुत्ते को पालतू बनाया गया था। तब से अब तक कुत्तों के चेहरे पर भौहों के अंदरूनी हिस्से में खास तरह की मांसपेशी विकसित हुई है, जो उन्हें दुखी दिखाने में मदद करती है। यह मांसपेशी सभी कुत्तों में पाई जाती है, सिर्फ भेड़ियों और साइबेरियन हस्की डॉग को छोड़कर। साइबेरियन हस्की कुत्तों की सबसे पुरानी प्रजाति है।

  2. शोधकर्ताओं का कहना है कि कुत्तों की अंदरूनी
    बनावट और उनके बर्ताव के आधार पर वे इन नतीजों पर पहुंचे हैं। कुत्ते और भेड़िए एक जैसे ही हैं लेकिन आंखों के ऊपर वह खास मांसपेशी भेड़ियों में नहीं पाई जाती। जब भी कुत्ता किसी दिक्कत से जूझ रहा होता है तो वह इंसान से नजरें मिलाता है, जबकि भेड़ियों में ऐसा नहीं होता। 

  3. शोध के मुताबिक- इंसान और कुत्ते दोनों में ऑक्सीटोसिन हार्मोन पाया जाता है। इसे लव हार्मोन कहते हैं। जब इंसान और कुत्ते एक दूसरे को निहारते हैं तो हॉर्मोन रिलीज होता है। ठीक वैसे ही जैसे मां का अपने बच्चे को देखने के चलते प्यार उमड़ता है।

  4. नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, जब कुत्ता इंसान को आकर्षित करना चाहता है तो भौहों को मटकाता है। ऐसा करने पर उसका चेहरा मासूम दिखने लगता है। कई बार ये ऐसा चेहरा भी बनाते हैं जो दिखाता है, ये काफी दुखी हैं।

  5. मानवविज्ञानी एनी बुर्रोव के मुताबिक, कुत्तों का यह बर्ताव उनके मालिकों को उनके बारे में सोचने पर मजबूर करेगा कि उन्हें कब किस चीज की जरूरत है। जानवरों की प्रजातियों में शारीरिक तौर समय के साथ कुछ बदलाव हुए हैं, कुत्तों में भी वैसा ही सामने आया है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :