Gandhi वेब सीरीज में भामिनी ओझा निभाएंगी 'कस्तूरबा गांधी' का किरदार

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

Gandhi वेब सीरीज में भामिनी ओझा निभाएंगी 'कस्तूरबा गांधी' का किरदार

Gauri Manjeet Singh 11-04-2024 12:57:28

वास्तविक व्यक्तियों की भूमिका को पर्दे पर निभाना कलाकारों के लिए हमेशा बड़ी चुनौती भरा और जिम्मेदारी का काम होता है। इस क्रम में जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी की भूमिका निभाने की बात आती है, तो यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। 

साल 2022 में प्रोडक्शन हाउस अप्लाज एंटरटेनमेंट की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन गाथा पर वेब सीरीज गांधी बनाने की घोषणा की गई थी। हंसल मेहता के निर्देशन में बन रहे इस शो में महात्मा गांधी की भूमिका में अभिनेता प्रतीक गांधी होंगे। वहीं इस शो में महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की भूमिका के लिए प्रतीक की पत्नी और अभिनेत्री भामिनी ओझा को चुना गया है। 

भामिनी ने किरदार को लेकर कही ये बात 
निर्माता चाहते हैं प्रतीक और भामिनी की वास्तविक जीवन वाला पति-पत्नी का जुड़ाव और रिश्ता स्क्रीन पर भी दिखे। इस जिम्मेदारी को लेकर भामिनी का कहना है, कस्तूरबा गांधी की
भूमिका मिलना मेरे अभिनय करियर की सबसे खूबसूरत चीज है। हमने थिएटर के शुरुआती दिनों से ही सोचा था कि हम एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। अब यह हो रहा है। मेरी कोशिश यह भूमिका ईमानदारी के साथ निभाने की होगी। 

हंसल मेहता ने शेयर किया पोस्ट 
हंसल मेहता ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भामिनी का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कस्तूरबा गांधी की जयंती के विशेष अवसर पर, हम उल्लेखनीय भामिनी ओझा का अनावरण करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वह जीवन और राजनीति दोनों में एक लड़ाकू 'बा' की ताकत, अनुग्रह और लचीलेपन को चित्रित करती है। 

बता दें कि यह सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा के लेखन पर आधारित दो पुस्तकों 'गांधी बिफोर इंडिया' और 'गांधी-द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड' से अनुकूलित है। वहीं, सिद्धार्थ बसु इस परियोजना में ऐतिहासिक सलाहकार, तथ्यात्मक सलाहकार और रचनात्मक सलाहकार के रूप में शामिल हुए हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :