Heart Disease का संकेत हो सकते हैं सीने में होने वाले

चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली

Heart Disease का संकेत हो सकते हैं सीने में होने वाले

Gauri Manjeet Singh 11-04-2024 11:25:47

नई दिल्ली। हम में से कई लोगों ने कभी न कभी सीने में दर्द (Chest Pain) का अनुभव किया होता। सीने में होने वाले दर्द कई तरह के होते हैं। यह दर्द कभी-कभी अचानक बहुत तेज होने लगता है और फिर जल्द ही गायब हो जाता है। साथ ही कई बार यह थोड़े-थोड़े समय पर होता है और हल्का होता है। यही वजह है कि अकसर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। कई लोगों को दर्द के अलावा सीने में जलन भी महसूस हो सकती है। 

सीने में होने वाले ज्यादातर दर्द मामूली होते हैं और कोई विशेष खतरा पैदा नहीं करते हैं, लेकिन कुछ मामलों में, यह दर्द गर्दन और जबड़े तक फैल सकता है और फिर पीठ तक या नीचे एक या दोनों भुजाओं तक फैल सकता है। अगर आपको इस तरह दर्द का महसूस हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें, क्योंकि यह दर्द सीधे तौर पर दिल से जुड़ी समस्याओं (Heart Disease) का कारण हो सकता है। इन्हें नजरअंदाज करने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। 
 

ऐसे में सीने में होने वाले विभिन्न दर्द और इससे जुड़ी बीमारी के प्रकार को जानना जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सीने में होने वाले अलग-अलग तरह के दर्द के बारे में- 

दिल से जुड़ा सीने का दर्द 
मायो क्लिनिक के मुताबिक आमतौर पर सीने में दर्द हार्ट डिजीज से जुड़ा होता है, लेकिन हार्ट डिजीज से
पीड़ित कई लोगों का कहना है कि उन्हें हल्की असुविधा होती है, जिसे वे वास्तव में दर्द नहीं कहेंगे। ऐसे में दिल का दौरा पड़ने या दिल की किसी अन्य समस्या के कारण सीने में होने वाली असुविधा निम्न हो सकती हैं- 

मतली या उलटी 
ठंडा पसीना आना 
सांस लेने में कठिनाई 
दिल की तेज धड़कनें 
चक्कर आना या कमजोरी 
सीने में दबाव, भारीपन, जलन या जकड़न 
कुचलने या चुभने वाला दर्द जो पीठ, गर्दन, जबड़े, कंधों और एक या दोनों भुजाओं तक फैल जाता है 
दर्द जो कुछ मिनटों से अधिक समय तक रहता है, एक्टिविटी के साथ बदतर हो जाता है, थोड़ी देर में चला जाता है और वापस आ जाता है। 
 

सीने में दर्द के अन्य प्रकार 
यह बताना मुश्किल हो सकता है कि सीने में होने वाला दर्द दिल से संबंधित है या किसी और चीज के कारण होता है। ऐसे में आप दर्द की पहचान कर इसका पता लगा सकते हैं। आमतौर पर, दिल की समस्या के कारण सीने में दर्द होने की संभावना कम होती है, अगर आपको निम्न लक्षण महसूस होते हैं- 

निगलने में परेशानी 
दर्द जो कई घंटों तक बना रहता है 
दर्द जो आपके शरीर की स्थिति बदलने पर बेहतर या बदतर हो जाता है 
खट्टा स्वाद या भोजन के दोबारा मुंह में आने का अहसास 
दर्द जो गहरी सांस लेने या खांसने पर बढ़ जाता है 
सीने में जलन के क्लासिक लक्षण - छाती की हड्डी के पीछे दर्दनाक, जलन - दिल या पेट की समस्याओं के कारण हो सकते हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :