अमेरिका में Bird Flu का दूसरा मामला सामने आया

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

अमेरिका में Bird Flu का दूसरा मामला सामने आया

Gauri Manjeet Singh 04-04-2024 17:10:42

एवियन फ्लू (Avian Flu) या बर्ड फ्लू (Bird Flu) अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। दरअसल, हाल ही में अमेरिका में इंसानों में इसके दूसरे मामले की पुष्टि हुई है, जिसने हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा दी है। टेक्सास के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में एक व्यक्ति संक्रमित गायों के निकट संपर्क की वजह से फ्लू की चपेट में आ गया। अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, मंगलवार तक, देश के पांच राज्यों - इडाहो, कैनसस, मिशिगन, न्यू मैक्सिको और टेक्सास में यह फ्लू गायों में पाया गया था। 
 

अमेरिका में दूसरे मानव मामले की पुष्टि 
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने पुष्टि की कि टेक्सास में एक डेयरी कर्मचारी एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाया गया। इंसानों में H5N1 सब-टाइप एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले, जिन्हें आमतौर पर H5N1 बर्ड फ्लू के रूप में जाना जाता है, दुर्लभ होते हैं। सीडीसी के मुताबिक यह अमेरिका में रिपोर्ट किया गया बर्ड फ्लू का दूसरा मामला है। इसका पहला केस साल 2022 में कोलोराडो में सामने आया था। 

क्या है बर्ड फ्लू? 
कुछ फ्लू वायरस मुख्य रूप से मनुष्यों को प्रभावित करते हैं, जबकि कुछ अन्य मुख्य रूप से जानवरों में पाए जाते हैं। एवियन वायरस आमतौर पर बत्तख और गीज जैसे वाइल्स वॉटर बर्ड में पाए जाते हैं और फिर मुर्गियों जैसी पालतू बर्ड में फैल जाते हैं। 

मौजूदा समय में चिंता का विषय बर्ड फ्लू वायरस टाइप ए H5N1 है, जिसे पहली बार साल
1959 में खोजा गया था। कई वायरस की तरह, इसमें भी समय के कई बदलाव हुए और फिर इसके नए स्ट्रेन्स सामने आए। 

बर्ड फ्लू के लक्षण 
बात करें इसके लक्षणों की, तो बर्ड फ्लू के लक्षण अन्य तरह के फ्लू के ही समान होते हैं। इसमें खांसी, शरीर में दर्द और बुखार आदि शामिल हैं। वहीं, कुछ लोगों में ध्यान देने योग्य लक्षण दिखाई नहीं देते हैं,। जबकि दूसरों को गंभीर निमोनिया का अनुभव हो सकता है, जो जानलेवा हो सकता है। 

बर्ड फ्लू कैसे फैलता है? 
बर्ड फ्लू मुख्य रूप से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से फैलता है। इंसानों में इसके ज्यादातर मामले किसी व्यक्ति के बीमार या मृत संक्रमित जानवरों के असुरक्षित संपर्क में आने के बाद सामने आए हैं। 

बर्ड फ्लू का खतरा 
कुछ एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रकोप के कारण जंगली पक्षियों या मुर्गों के निकट संपर्क में रहने वाले लोगों में गंभीर या घातक संक्रमण हुआ है। वर्तमान में, H5N1 इंसानों में आसानी से नहीं फैलता है, लेकिन वैज्ञानिक इसके ऐसे स्ट्रेन के प्रति सतर्क हैं, जो इस तरह के प्रसार में सक्षम हो सकते हैं और संभावित रूप से एक महामारी का कारण बन सकते हैं। 

इंसानों के लिए बर्ड फ्लू का टीका? 
मौजूदा समय में इंसानों के लिए बर्ड फ्लू की कोई वैक्सीन नहीं है। हालांकि, फ्लू वैक्सीन निर्माता एवियन फ्लू पर लगातार नजर रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर इसके लिए वैक्सीन विकसित करने के लिए तैयार हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :