प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय

मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कांग्रेस कुनीति और कुबुद्धि का शिकार, हिमाचल में लानी होगी स्थाई सरकार—कंगना रानौत उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय

Priya Patwal 13-10-2023 15:34:35


जयचंद,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,

सोनभद्र: सोनभद्र के ब्लॉक व थाना बभनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी में कुछ तथाकथित लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से आवास के फार्म भरवाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धन उगाही की गयी है।अभी कुछ दिन पहले रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा अपने क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,व भाजपा अपना दल एस पदाधिकारिओं,कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि अपने - अपने क्षेत्र व गांवों से गरीब परिवार के लोगों चाहे वह किसी भी जाति समुदाय से आते हों का प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरकर सांसद कार्यालय में जमा किये जाने हेतु फरमान जारी किया गया था।परन्तु बभनी थाने के बभनी ग्राम पंचायत में कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों से आवास के फार्म भरने के नाम पर मोटी रकम जमा करा ली यह कहकर कि वहाँ देना पड़ता है।
      धन उगाही में झारखण्ड निवासी और वर्तमान समय में   बभनी ग्राम पंचायत निवासी सुलेमान खान और स्थानीय एक सफाईकर्मी द्वारा गरीब ग्रामीणों से 7000 - 7000 हजार प्रति लाभार्थी से पैसा लिया गया है तथा गांव के अरविन्द नाम के व्यक्ति द्वारा 40 - 45 लाभार्थियों से प्रति लाभार्थी 700 -
700 रुपये वसुलकर बभनी ग्राम पंचायत निवासी सुलेमान खान नाम के व्यक्ति के पास जमा किया है। इस प्रकार उक्त सुलेमान खान द्वारा गांव के भोले भाले लोगों को लगाकर लाखों रुपये का गरीब प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थिओं से धन उगाही कराया हैँ।
                अपना दल एस के विधानसभा क्षेत्र दुद्धी के दक्षिणी जोन के जोन अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा जब पैसा वसूली में लिप्त  सुलेमान खान व अरविन्द कुमार प्रजापति से लाभार्थियों का पैसा वापस करने बावत फोन से बात किया गया तो उक्त   सुलेमान तथा अरविन्द कुमार गाली गलौज पर उतारू हो गये।
      बभनी ग्राम पंचायत के सभी आवास के लाभार्थिओं लालचंद,मुन्नीलाल,सुरज लाल,राजकुमार,नरेश,तस्लीम अंसारी,राजबली,रामा शंकर,गया प्रसाद,राम लाल,सुनील, विधवा महिला  एक्या देवी सहित तमाम ग्रामीणों   ने अपना दल एस  के जोन अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में अपना दल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रीति सिंह के माध्यम से मामले को सांसद कार्यालय तक पहुंचाया गया।जिस पर  सांसद  कार्यालय से बभनी थाना को निर्देशित कर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थिओं से धन उगाही करने वालों पर सख्त से सख्त  तत्काल  कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :