शेयर बाजार में हुई हल चल सेंसेक्स और निफ्टी में हुई गिरावट

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

शेयर बाजार में हुई हल चल सेंसेक्स और निफ्टी में हुई गिरावट

kunika katiyar 08-07-2019 16:18:31

शेयर बाजार में हुए हल चल सेंसेक्स और निफ्टी मई हुए बढ़ोतरी 

 शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन भारी नुकसान में रहा। सेंसेक्स 792.82 अंक की गिरावट के साथ 38,720.57 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान कारोबार के दौरान 907 अंक लुढ़क कर 38,605.48 पर आ गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 252.55 प्वाइंट नीचे 11,558.60 पर हुई। इंट्रा-डे में 288 अंक गिरकर 11,523.30 का निचला स्तर छुआ था।

विश्लेषकों का कहना है कि बजट की घोषणाएं शायद निवेशकों को रास नहीं आईं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट में कहा था कि लिस्टेड कंपनियों में पब्लिक शेयर होल्डिंग 25% से बढ़ाकर 35% करने के लिए सेबी से कहा है। वित्त मंत्री ने 2 से 5 करोड़ रुपए और 5 करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना आय वालों पर सरचार्ज बढ़ाने का ऐलान भी किया। विश्लेषकों के मुताबिक सरचार्ज की बढ़ी दरें शेयर बाजार से पैसा कमाने पर लगने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और
शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स पर भी असर डालेंगी। वहीं, विदेशी बाजारों में आज की गिरावट के असर से भी भारतीय बाजार में बिकवाली बढ़ी है।

सेंसेक्स के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का ज्यादा दबाव रहा। मारुति का शेयर 5% नुकसान में रहा। पीएनबी का शेयर 11% लुढ़क गया। पीएनबी ने शनिवार को बताया कि भूषण पावर एंड स्टील के 3,800 करोड़ रुपए के फ्रॉड का पता चला है। आरबीआई को इसकी जानकारी दे दी गई है। कारोबारियों के मुताबिक इस घोटाले की वजह से पीएनबी शेयर में बिकवाली बढ़ गई। 

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

बजाज फिनसर्व 10.12%

बजाज फाइनेंस 7.77%

ओएनजीसी 5.57%

एनटीपीसी 5.35%

हीरो मोटोकॉर्प 5.26%

सरकारी बैंकों के शेयर 11% 

पीएनबी 11.25%

केनरा बैंक 8.07%

बैंक ऑफ इंडिया 10.38%

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.62

एसबीआई 3.98

बैंक ऑफ बड़ौदा 4.48

इंडियन बैंक 5.37


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :