टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे में लगातार 9वीं बार दी मात

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे में लगातार 9वीं बार दी मात

Simran Singh 28-07-2023 11:24:38

सिमरन सिंह  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, 
नई दिल्ली:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 163 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे में यह लगातार 9वीं जीत है. जानिए इस मैच में और कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे. 

वनडे में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का दूसरा न्यूनतम स्कोर 

भारत के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर में ही 114 रनों पर ढेर हो गई. वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 2018 में तिरुवनंतपुरम में खेले गए वनडे में वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.

26 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा 

भारत के खिलाफ पहले वनडे में बनाया गया 114 का स्कोर वेस्टइंडीज के अपने घर पर टीम इंडिया के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 1997 में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम पोर्ट ऑफ स्पेन में 121 रनों पर ढेर हो गई थी. इस तरह
भारतीय गेंदबाजों ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

5 विकेट गिरने के बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत 

वेस्टइंडीज से मिले 115 के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 23वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पांच विकेट गिरने के बाद गेंद शेष रहने के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 163 गेंद पहले ही मैच जीता. इससे पहले 2013 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 गेंद शेष रहते मैच जीता था. 

भारत के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज़ का सबसे कम टोटल 

104 तिरुवनंतपुरम 2018 में

114 ब्रिजटाउन 2023 में

121 पोर्ट ऑफ स्पेन 1997 में

123 कोलकाता 1993 में

126 पर्थ 1991 में.

स्पिनर्स ने टीम इंडिया को दिलाई जीत 

वेस्टइंडीज की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सिर्फ 114 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत के लिए स्पिनर्स ने कुल सात विकेट चटकाए. इसमें चार विकेट कुलदीप यादव ने निकाले तो तीन विकेट रवींद्र जडेजा को मिले. इसके जवाब में भारतीय टीम ने ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :