तारीख पर तारीख

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

तारीख पर तारीख

Anjali 26-05-2023 10:34:52

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली - मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में आज अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर सरकार जमकर अपनी उपलब्धियों को गिना रही है. बताया जा रहा है कि पिछले 9 सालों में कैसे सरकार ने बड़े फैसले लिए और लोगों के लिए क्या-क्या किया. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से इसे नाकामी के 9 साल बताया जा रहा है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें मोदी सरकार के 9 साल का जिक्र किया गया है. कांग्रेस ने बेरोजगारी से लेकर महंगाई और बाकी तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है और कहा है कि बदहाली के 9 साल पूरे हो गए हैं. 

कांग्रेस ने गिनाई खामिया
कांग्रेस की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, "आज मोदी सरकार को 9 साल हो गए. ये 'नाकामी के 9 साल' हैं. देश की बदहाली के 9 साल हैं. इन 9 वर्षों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही फैसलों की मार झेलनी पड़ी. जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. बस तारीख पर तारीख देते रहे. जैसे- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा,
2022 तक सबको घर देने का वादा, कालाधन लाकर 15 लाख देने का वादा, हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा...ये तो बानगी भर है, इनके जुमले गिनने बैठें तो गिनते हुए कई दिन बीत जाएं.

जीएसटी से लेकर अग्निवीर तक का जिक्र
कांग्रेस ने कहा, PM मोदी ने अपने वादे तो पूरे नहीं किए, इसके उलट अपनी नासमझी से देश को आफत में डाल दिया. नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी, बैंक की लाइनों में लोगों की मौत हुई. कौन भूल सकता है उस भयावह मंजर को. गब्बर सिंह टैक्स (GST) से व्यापारी तबाह हैं. आए दिन इसका विरोध होता है, लेकिन सुनने वाला मोर को दाने देने में व्यस्त रहे तो लोग क्या करें.
अग्निवीर के फैसले ने युवाओं के सपनों को कुचल दिया. जब वो विरोध में उतरे तो उन्हें धमकाया गया कि उनका भविष्य चौपट कर दिया जाएगा. हां.. धमकाया गया. मोदी सरकार जनता को डराकर-धमकाकर, सत्ता को खरीदकर, मित्र को सब बेचकर... मौज करने के फार्मूले पर चल रही है.

ईडी-सीबीआई का डर 
कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर लिखा, कोई आवाज उठाए उसे दबा दो, कुचल दो, जेल में ठूंस दो, बुलडोजर चला दो. ED, CBI का डर दिखाओ. कहीं सरकार न बने तो पैसे के दम पर सत्ता खरीद लो और लोकतंत्र की हत्या कर दो. देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, बड़े प्रोजेक्ट 'मित्र' को बेच दो और आराम से 'मित्र काल' में महंगा मशरूम खाते रहो, फोटो खिंचाते रहो. इस सरकार में मीडिया का रोल भी अहम है. सुबह से शाम तक प्रोपेगेंडा चलता है. महामानव की फर्जी छवि गढ़ी जाती है और आखिर में महामानव 'लाल शर्ट' पहनकर चीन को रिझाते देखे जाते हैं.

चीन की आक्रामकता का किया जिक्र
कांग्रेस ने चीन का जिक्र करते हुए लिखा, याद ही होगा... चीन को लाल आंख दिखाने की बात हुई थी. आखिर में मामला लाल शर्ट तक पहुंच गया. आज चीन हमारी जमीन पर हमें ही पेट्रोलिंग से रोक रहा है. हमारे जांबाज जवानों ने इसके लिए शहादत भी दी और आखिर में 'महामानव' लाल शर्ट पहनकर चीन को रिझाने में लग गए. ये है इनकी कायरता.

'करारा जवाब देगी जनता'
कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, इनकी नाकामी की बातें बहुत हैं. इतनी की कई किताबें लिख दी जाए लेकिन तब भी बहुत सी बातें छूट जाएंगी. ये 'नाकामी के 9 साल' हैं. अब जनता इनसे ऊब चुकी है. कर्नाटक का चुनाव इसका सबूत है, जहां जनता ने सीधे तौर पर PM मोदी और उनकी भ्रष्ट सरकार को नकार दिया. ये असंतोष की लहर दक्षिण से चली है जो पूरे देश को ख़ुद में समेट लेगी. जनता इंतजार में है और करारा जवाब देगी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :