'रेल किराये में बुजुर्गों को मिलनी चाहिए छूट',

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

'रेल किराये में बुजुर्गों को मिलनी चाहिए छूट',

Anjali 03-04-2023 14:17:09

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली -

रेल यात्रा में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को फिर से शुरू करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रेल यात्रा में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को फिर से शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पत्र के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना भी साधा है. उन्होंने लिखा, बुजुर्गों को कई सालों से रेल यात्रा में 50% तक की छूट मिल रही थी, करोड़ों बुजुर्गों को इसका लाभ मिल रहा था. इस छूट को समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा, पिछले दिनों लोकसभा में सरकार ने बताया कि रेल यात्रा में बुजुर्गों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपयों की बचत हो रही है. दिल्ली सरकार की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने लिखा, दिल्ली सरकार 70,000 करोड़ के बजट में से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा पर अगर 50 करोड़ खर्च कर देती है तो दिल्ली सरकार कोई गरीब
नहीं हो जाती. 

केंद्र सरकार इतने करोड़ रुपये खर्च करेगी...

केजरीवाल ने तल्ख अंदाज में लिखा, आने वाले साल में केंद्र सरकार 45 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें बुजुर्गों की रेल यात्रा में छूट पर मात्र 1600 करोड़ खर्च होते हैं. इसके खर्च ना करने से केंद्र सरकार अमीर नहीं हो जाएगी और इसके खर्च करने से केंद्र सरकार गरीब नहीं हो जायेगी. उन्होंने लिखा, रेलवे किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को खत्म किए काफी समय हो चुका है ऐसे में फिर से वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने की मांग जोर पकड़ रही है.


कोरोना के चलते...

दरअसल, कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने तीन श्रेणियों को छोड़कर सभी के किराए में छूट बंद कर दी थी, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी हैं. कोरोना महामारी से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 50 फीसदी की छूट मिलती थी. महामारी का खतरा कम होने और देश में अन्य सभी तरह की गतिविधियों के पूरी तरह सामान्य होने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को ये राहत नहीं बहाल की गई.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :