सिर्फ 99.18 रुपये लगा सिलिकॉन वैली बैंक की पूरी ब्रिटिश यूनिट का दाम, खरीदने जा रही यह कंपनी

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

सिर्फ 99.18 रुपये लगा सिलिकॉन वैली बैंक की पूरी ब्रिटिश यूनिट का दाम, खरीदने जा रही यह कंपनी

Anjali 13-03-2023 16:19:41

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली -  अमेरिका में एक बार फिर से बैंकिंग सेक्टर भारी संकट  में है. टॉप बैंकों में गिना जाने वाला सिलिकॉन वैली बैंक  पिछले सप्ताह बंद हो चुका है. अब इसका असर कई अन्य सेक्टरों पर हो रहा है. असर को कम करने के उपाय भी किए जाने लगे हैं. इस बीच सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश यूनिट (SVB UK Unit) महज एक पाउंड (99.18 रुपये) में बिकने जा रही है.

सौदे से इन्हें मिलेगी राहत

सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश यूनिट को एचएसबीसी होल्डिंग्स खरीदने जा रही है. एचएसबीसी होल्डिंग्स ने सोमवार को बताया कि वह सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश सब्सिडियरी को एक पाउंड में खरीदने वाली है. यह सौदा सिलिकॉन वैली बैंक के ब्रिटिश ग्राहकों के हितों की सुरक्षा करने का प्रयास है. इस सौदे के बाद सिलिकॉन वैली बैंक के ब्रिटिश ग्राहक सामान्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना जारी रख सकते हैं.

एचएसबीसी के सीईओ को ये उम्मीद

एचएसबीसी के चीफ एक्सीक्यूटिव Noel Quinn ने डील के बारे में कहा कि यह बैंक के ब्रिटिश बिजनेस के लिए शानदार रणनीतिक महत्व रखती है. उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि सौदे से कमर्शियल बैंकिंग फ्रेंचाइजी को मजबूती मिलेगी और इनोवेटिव व तेजी से बढ़ती कंपनियों की जरूरतों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी.

ब्रिटिश ग्राहकों का क्विन ने किया स्वागत

उन्होंने सिलिकॉन वैली बैंक के ब्रिटिश ग्राहकों
का स्वागत किया. क्विन ने कहा, हम एसवीबी के ब्रिटिश ग्राहकों का एचएसबीसी में स्वागत करते हैं और उन्हें ब्रिटेन व पूरी दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करना चाहते हैं. एसवीबी के ब्रिटिश ग्राहक पहले की तरह सामान्य बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही वे आश्वस्त हो सकते हैं कि अब उनके डिपॉजिट को एचएसबीसी की ताकत व सुरक्षा प्राप्त है. हम एसवीबी यूके के सहकर्मियों का भी एचएसबीसी में स्वागत करते हैं और उनके साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.

अमेरिकी सरकार भी कर रही प्रयास

सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश यूनिट के बिकने की यह खबर ऐसे समय सामने आई है, जब अमेरिकी सरकार व बैंकिंग प्राधिकरण इस बैंक के डूबने के असर को सीमित करने का प्रयास कर रहे हैं. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व इसे लेकर पहले ही कई बैठकें कर चुका है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मामले की जानकारी ले रहे हैं.

जल्द ही पूरा होगा सौदा

एचएसबीसी के अनुसार, 10 मार्च तक के आंकड़ों के हिसाब से सिलिकॉन वैली बैंक यूके लिमिटेड के ऊपर करीब 5.5 बिलियन पाउंड का कर्ज था, जबकि बैंक के पास करीब 6.7 बिलियन पाउंड के डिपॉजिट थे. एचएसबीसी ने कहा कि वह जल्दी ही इस सौदे को पूरा करेगी. इस सौदे से एसवीबी यूके की पैरेंट कंपनी की संपत्तियों व देनदारियों को बाहर रखा गया है.


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :