संसद में राहुल के ब्यान पर हुआ जम कर हंगामा

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

संसद में राहुल के ब्यान पर हुआ जम कर हंगामा

Anjali 13-03-2023 15:30:29

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली - संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही सोमवार (13 मार्च) से शुरू हुई. संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर खूब हंगामा हुआ. बीजेपी (BJP) सांसदों ने जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयानों को देश का अपमान करार दिया तो कांग्रेस (Congress) की ओर से भी पलटवार किया गया. बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलेगा. जानिए सोमवार की कार्यवाही से जुड़ी  बातें.

1. बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी से हुई थी. सोमवार से सत्र का दूसरा फेज शुरू हुआ. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया. सांसदों ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई. 

2. लोकसभा की कार्यवाही पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी बुलाई थी. इस बैठक से कांग्रेस और डीएमके ने वॉक आउट कर दिया. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और डीएमके के टी आर बालू बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले गए. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में सरकारी पक्ष अपनी बात बोलकर विपक्ष को बोलने नहीं देता.

3. लोकसभा में रक्षा मंत्री और सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है. राज्यसभा में सदन के नेता और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह विषय उठाया और राहुल गांधी पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है. भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं. उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए.

 

4. कांग्रेस ने सत्तापक्ष के प्रहार पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग भारतीय लोकतंत्र को कुचल रहे हैं वह इसे बचाने की बात कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत इन पर फिट बैठती है. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष एकजुट है और अडानी समूह के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की उनकी मांग जारी रहेगी.

5. खरगे ने राज्यसभा में हुए हंगामे का उल्लेख करते हुए कहा कि राहुल गांधी दूसरे सदन के सदस्य हैं और पीयूष गोयल जी (सदन के नेता) ने उनके भाषण को अपने ढंग से पेश किया. सदन में आज पीयूष गोयल जी ने जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल दूसरे सदन के एक सदस्य के लिये किया, वह अनुचित है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश के लोकतंत्र को अपमानित करने का प्रयत्न कर रही है. बीजेपी के शासन में
लोकतंत्र व संविधान की कोई जगह नहीं बची है. ये लोकतंत्र को कुचल रहे हैं. मोदी जी के राज में लोकतंत्र और संविधान के लिए कोई जगह नहीं है, जबकि ये लोग देश के मान-सम्मान की बात करते हैं.

6. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री के विदेशी धरती पर कुछ बयानों का हवाला देते हुए कहा कि देश के मान-सम्मान की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी कई बार विदेशी धरती पर देश को शर्मसार कर चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि आप (प्रधानमंत्री) संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लोकतंत्र खत्म कर रहे हैं, फिर लोकतंत्र को बचाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश में एक ‘तानाशाह’ की तरह सरकार चला रहे हैं. 

7. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए. जिस ढंग से लोकतंत्र और देश को अपमानित करते हैं, ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोलते हैं.

8. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी को जितना समय दिया गया था उससे ज्यादा वो बोले हैं, फिर कैसे बोलते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने भारत के बाहर भारत का कितना अपमान किया. उन्होंने भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए दूसरे देश से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. ये भारत का, भारत के लोकतंत्र का और संसद का अपमान है. वो झूठ बोलकर इस देश का अपमान क्यों कर रहें हैं.

9. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि ये ओछी किस्म की राजनीति है. राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा जिस पर उन पर आरोप लगाया जा रहा है. आप उनका बयान देख सकते हैं. मुझे यहां ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे उन्हें मांफी मांगने की जरूरत हो. कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि बीजेपी सिर्फ मुद्दे को भटकाना चाहती है और विपक्ष को डराना और धमकाना चाहती है. विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जाता और सदन के बाहर अगर विपक्ष एकजुट हो तो उसके खिलाफ ईडी, सीबीआई भेजी जाती है. इस देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. 

10. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपनी टीम के विरोध में काम करते, वह (राहुल गांधी) एक ऐसे खिलाड़ी हैं. भारत को बदनाम करने के लिए वह पूरी दुनिया में झूठ फैला रहे हैं. वह देश, दुनिया के बारे में बात बाद में करें, पहले वे बताएं कि राजस्थान में ऐसे हाल क्यों हैं? वहीं केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस की बातों का जवाब देने में अच्छा नहीं लगता क्योंकि आलोचना के लिए भी तर्क होना चाहिए, जो उनकी बातों में नहीं होता. वे संसद नहीं चलने देते जिससे संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती. सदन को चलने देने में कांग्रेस की रुचि नहीं है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :