'मेरा सिर काट देना अगर...' सरकार के फैसले के विरोध पर बोलीं CM ममता बनर्जी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान आज का राशिफल इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

'मेरा सिर काट देना अगर...' सरकार के फैसले के विरोध पर बोलीं CM ममता बनर्जी

Anjali 07-03-2023 12:43:39

अंजलि

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली - पश्चिम बंगाल में विपक्षी बीजेपी, कांग्रेस और वामपंथी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते या डीए की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महंगाई भत्ते के मुद्दे पर विपक्ष समर्थित विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य के पास अपने कर्मचारियों को अधिक भुगतान करने के लिए फंड नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, "वो और ज्यादा मांगते रहते हैं, मैं और कितना दूंगी?"

ममता बनर्जी ने विरोध प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "हमारी सरकार के लिए और अधिक डीए (महंगाई भत्ता) देना संभव नहीं है. हमारे पास पैसा नहीं है. हमने अतिरिक्त 3 प्रतिशत डीए दिया है. अगर आप इससे खुश नहीं हैं तो आप मेरा सिर काट सकते हैं, आपको और कितना (डीए) चाहिए?"

कहां से शुरू हुआ बवाल?

राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 15 फरवरी को विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया था. इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार मार्च से शिक्षकों और पेंशनभोगियों सहित अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त डीए का भुगतान करेगी. बता दें कि अब तक, राज्य मूल वेतन का 3
प्रतिशत डीए के रूप में दे रहा था और बजट घोषणा का मतलब था कि सरकार मार्च से शिक्षकों और पेंशनभोगियों सहित अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त डीए का भुगतान करेगी.

 

'कौन सी सरकार वेतन के साथ इतनी छुट्टियां देती है?'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण में वामपंथियों और बीजेपी पर निशाना साधा. दोनों पार्टियां राज्य सरकार के कर्मचारियों की केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए की मांग का समर्थन कर रही हैं. ममता बनर्जी ने पूछा, "केंद्र सरकार और राज्य सरकार के वेतनमान अलग-अलग हैं. आज बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम एक साथ आ गए हैं. कौन सी सरकार वेतन के साथ इतनी छुट्टियां देती है?"

'आप केंद्र सरकार से तुलना क्यों कर रहे हैं?'

विपक्ष पर निशाना साधते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने सरकारी कर्मचारियों को 1.79 लाख करोड़ डीए का भुगतान किया है. हम 40 दिनों की पेड लीव देते हैं. आप केंद्र सरकार से तुलना क्यों कर रहे हैं? हम मुफ्त चावल देते हैं, लेकिन रसोई गैस की कीमत देखें? उन्होंने चुनाव के एक दिन बाद ही कीमत बढ़ा दीं. इन लोगों को संतुष्ट होने के लिए और क्या चाहिए?"

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :