वैज्ञानिकों ने खोजी मेंढक की नई प्रजाति, जानें इसकी खासियत और कैसे पड़ा नाम

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

वैज्ञानिकों ने खोजी मेंढक की नई प्रजाति, जानें इसकी खासियत और कैसे पड़ा नाम

Anjali 27-02-2023 17:57:52

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली - दुनिया में हजारों जीवों की कई ऐसी प्रजातियां हैं, जिसके बारे में इंसान को पता नहीं है. जीव वैज्ञानिक लगातार कुछ न कुछ नई प्रजातियों की खोज करते रहे हैं. इस बीच साइंटिस्ट ने इक्वाडोर (Ecuador) में मेंढक की एक नई प्रजाति (New Species of Frog) की खोज की है. इस मेंढक की आंखों का कलर हल्का गुलाबी है. इसके पैरों की उंगलियों और पेट पर गोल्डेन और काले धब्बे हैं. 


वैज्ञानिकों ने रियो नीग्रो-सोपलाडोरा नेशनल पार्क (Rio Negro Sopladora National Park) में इस मेंढक की खोज की है. इस पार्क को साल 2018 में एक संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था. ये कई दुर्लभ और स्थानिक पौधों और जानवरों का घर है. 

मेंढक की नई प्रजाति की खोज

सैन फ्रांसिस्को डी क्विटो यूनिवर्सिटी में जूलॉजी के संग्रहालय के निदेशक डिएगो एफ ने कहा कि मेंढक की नई प्रजाति में अद्भुत रंग हैं और ऐसा लगता है कि यह टॉल्किन की ओर से बनाई गई कल्पनाओं के ब्रह्मांड में रहता है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि उष्णकटिबंधीय एंडीज वास्तव में जादुई पारिस्थितिक तंत्र हैं, जहां दुनिया में वनस्पतियों, कवक और जीवों की कुछ सबसे अद्भुत प्रजातियां मौजूद हैं.

 

नीग्रो-सोपलाडोरा नेशनल पार्क से खोज

साल 2020 से ही शोधकर्ताओं ने दक्षिणी इक्वाडोर में रियो नीग्रो-सोपलाडोरा नेशनल पार्क के विभिन्न
क्षेत्रों की खोज की. जंगलों से 1,000 मीटर (3,300 फीट) की ऊंचाई पर पैरामो घास के मैदानों में सिर्फ एक अपरिचित मेंढक मिला. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अनूठी प्रजाति को बेहतर ढंग से समझने और इसके अस्तित्व के लिए संभावित खतरों जैसे आक्रामक प्रजातियों, उभरती बीमारियों, या जलवायु परिवर्तन का आकलन करने के लिए अनुसंधान और निगरानी की तत्काल जरूरत है

लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्म से जोड़ा

वैज्ञानिकों ने मेंढक की इस नई प्रजाति को लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्म से जोड़ा है. रियो नीग्रो स्ट्रीम ट्री फ्रॉग (हाइलोसर्टस टोल्किनी), विज्ञान के लिए नया है और इसका नाम जे.आर.आर. के सम्मान में रखा गया है. लॉर्ड ऑफ द रिंग्स हॉलीवुड की एक फिक्शन मूवी है. इसे खोजने वालों ने इसका नाम 'द हॉबिट' एंड 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' किताब के लेखक जेआरआर टॉल्किन के नाम पर हायलोसिर्टस टॉल्किनी (Hyloscirtus Tolkieni) रखा. 

मेंढक की क्या है खासियत?

रियो नीग्रो स्ट्रीम ट्री फ्रॉग (हाइलोसर्टस टोल्किनी), विज्ञान के लिए नया है. शोधकर्ताओं ने 19 जनवरी को प्रकाशित एक स्टडी में इस मेंढक के बारे में जिक्र किया है. शोधकर्काओं के मुताबिक ये मेंढक 2.5 इंच लंबा है. इसका बेस कलर ग्रे है और इसके शरीर पर काले धब्बे भी है. नई प्रजाति के मेंढक का पेट, गला और इसका पैर गोल्डेन कलर का है. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :